Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • योगी सरकार के मंत्री की अपील- अमीर मुस्लिम छोड़ दें हज सब्सिडी

योगी सरकार के मंत्री की अपील- अमीर मुस्लिम छोड़ दें हज सब्सिडी

यूपी के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मोहसिन रजा ने अमीर मुसलमानों से हज सब्सिडी छोड़ने की अपील की है. रजा ने कहा कि इससे गरीब और जरूरतमंद हज पर जा सकेंगे. इससे वह 'सबका साथ-सबका विकास' का अहम हिस्सा बनेंगे. मोहसिन को ही यूपी सरकार में वक्फ और हज विभाग का स्वतंत्र प्रभार दिया गया है.

Advertisement
  • March 26, 2017 2:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: यूपी के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मोहसिन रजा ने अमीर मुसलमानों से हज सब्सिडी छोड़ने की अपील की है. रजा ने कहा कि इससे गरीब और जरूरतमंद हज पर जा सकेंगे. इससे वह ‘सबका साथ-सबका विकास’ का अहम हिस्सा बनेंगे. मोहसिन को ही यूपी सरकार में वक्फ और हज विभाग का स्वतंत्र प्रभार दिया गया है.
 
 
मोहसिन रजा ने कहा है कि हज यात्रा के लिए गरीबों को सब्सिडी मिलनी चाहिए ना कि अमिर लोगों को. मैं अमीर मुसलमानों से अपील करता हूं कि वे हज सब्सिडी छोड दें ताकि गरीब और जरूरतमंद लोग हज पर जा सकें. इससे वह ‘सबका साथ-सबका विकास’ का अहम हिस्सा बनेंगे. उन्होंने कहा कि संपन्न लोग तो एक से अधिक बार हज यात्रा कर आते हैं लेकिन गरीब अपने जीवन में एक बार भी हज पर जाने में मुश्किल महसूस करता है.
 
 
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हज के लिए सब्सिडी देती है और एयर इंडिया का किराया भी कम किया जाता है. हज कोटा में हर राज्य की हिस्सेदारी होती है. मोहसिन ने कहा कि योगी सरकार भी मोदी सरकार की तरह काम करना चाहती है. मोहसिन ने कहा कि सरकार ने राज्य में हज कोट 8 हजार तक बढ़ा दिया है और अब यूपी के पास 29 हजार सिटों का कोट है. योगी सरकार अब ये सुनिश्चित करेगी कि जिनके पास हज यात्रा करने के लिए साधन नहीं है, उन्हें हज करने में मदद मिल सके. 
 
 
14 साल बाद यूपी की सत्ता में वापस आई बीजेपी ने एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया था, लेकिन योगी सरकार ने एकमात्र मुस्लिम चेहरे को अपने कैबिनेट में शामिल किया है. मोहसिन रजा कुछ दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हुए थे और उनको बीजेपी का प्रवक्ता बनाया गया था. मोहसिन रजा एक क्रिकेट खिलाड़ी थे और रणजी तक मैच भी खेल चुके हैं. उन्होंने लखनऊ विश्नवविद्यालय से पढ़ाई की है.

Tags

Advertisement