गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद राम मंदिर का मुद्दा काफी गंभीर रूप से चल रहा है. योगी आदित्यनाथ का आज गोरखपुर दौरे का दूसरा दिन है. सीएम योगी की मौजूदगी में दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास ने कहा कि कि अब भरोसा हो गया है कि राम मंदिर बनेगा. जैसे सोमनाथ मंदिर बना है वैसे ही अयोध्या में राम मंदिर बनेगा.
महंत सुरेश दास ने कहा कि अयोध्या में मस्जिद नहीं राम मंदिर का निर्माण होगा. अब ये मंदिर बनकर रहेगा, राम मंदिर के निर्माण से ही यूपी का विकास होगा. दास ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत करते हैं. बातचीत से मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त होना चाहिए. वहां मस्जिद नहीं बन सकती है. क्योंकि वहां राम का जन्म स्थान है और राम का जन्म स्थान नहीं बदला जा सकता.
महंत सुरेश दास ने कहा कि अगर दूसरा पक्ष नहीं मानता है तो देश और प्रदेश में हमारी सरकार है. हम 2018 में संसद में कानून लाकर मंदिर का निर्माण करेंगे. समारोह को संबोधित करते दिगंबर अखाड़ा अयोध्या के महंत सुरेश दास ने कहा कि गोरक्षपीठ अयोध्या मथुरा काशी में मंदिर निर्माण का पक्षधर रहा है. यहां के ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ श्री राम जन्मभूमि न्यास समिति के अध्यक्ष भी रहे हैं.
सीएम योगी ने आगे कहा कि तुलसीदास ने कभी अकबर को राजा नहीं माना. बल्कि उन्होंने हमेशा श्रीराम को ही राज माना है. उनका कहना था कि मेरा राजा एक ही है, भगवान राम. उन्होंने कहा कि तुलसीदास ने नारा दिया था राजा रामचंद्र की जय. उन्होंने आगे कहा कि दुनिया में बस एक ही राजा है वो हैं प्रभु श्रीराम. योगी आदित्य नाथ गोरखपुर में बाबा गंभीरनाथ शताब्दी की पुण्यतिथि समारोह में बोल रहे थे. इतिहासकारों के मुताबिक मुगल बादशाह अकबर और तुलसीदास समकालीन थे.