Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • प्रवीण तोगड़िया ने ‘हिन्दू ही फर्स्ट’ का दिया नारा, कहा- अब नहीं पिछड़ेगा हिंदू

प्रवीण तोगड़िया ने ‘हिन्दू ही फर्स्ट’ का दिया नारा, कहा- अब नहीं पिछड़ेगा हिंदू

विराट विश्व हिंदू सम्मलेन को संबोधित करते वीएचपी के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख प्रवीण तोगड़िया ने कहा 70 सालों से हिन्दू पिछड़ा है, ऐसे में हिन्दू ही फर्स्ट होना चाहिए. राममंदिर के मुद्दे पर तोगड़िया ने कहा कि अब सरकार से ऊम्मीद है कि वो राम मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द हो. मंच से तोगड़िया ने समान जनसंख्या कानून बनाने की भी वकालत की.

Advertisement
  • March 26, 2017 12:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अहमदाबाद: विराट विश्व हिंदू सम्मलेन को संबोधित करते वीएचपी के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख प्रवीण तोगड़िया ने कहा 70 सालों से हिन्दू पिछड़ा है, ऐसे में हिन्दू ही फर्स्ट होना चाहिए. राममंदिर के मुद्दे पर तोगड़िया ने कहा कि अब सरकार से ऊम्मीद है कि वो राम मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द हो. मंच से तोगड़िया ने समान जनसंख्या कानून बनाने की भी वकालत की. उन्होंने ये बात अहमदाबाद में एक सम्मेलन के दौरान कहीं.
 
 
मंच पर विश्व हिंदू परिषद के नेताओं के साथ गुजरात भर के संत भी बैठे थे. तोगड़िया ने कहा कि हमारा साफ मत हैं कि देश में विकास होना चाहिए और सबसे पहले हिंदूं का. उन्होंने वहां ‘हिन्दू ही फर्स्ट’ का नारा भी दिया. तोगड़िया ने कहा कि पिछली सरकारों की नीतियों ने केवल एक संप्रदाय को खुश करने का काम किया है और हिंदुओं के साथ भेदभाव किया है. उन्होंने मंच से कहा कि अब यह समय आ गया है कि हिन्दू ही फर्स्ट हो.
 
 
बता दें कि एक समय पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि देश के संसाधनों पर अल्पसंख्यकों का अधिकार है. दरअसल हिन्दू विराट सम्मलेन ‘हिन्दू ही फर्स्ट’ कहने का इशारा बिलकुल इसी ओर था. वहां बैठे साधु संतों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से राम मंदिर के निर्माण की उम्मीद जाहिर की. 
 
 
 
प्रवीण तोगड़िया ने हिन्दू स्वास्थ्य केयर के टोल फ्री नंबर की भी घोषणा की है. इस नंबर पर जानकारी देने से संभवित सारी मदद को जाएगी. इसके अलावा गरीब और भूखे हिंदुओं के लिए गांव-गांव एक मुट्ठी अनाज के लिए थैलीयां भी भेजी जाएंगी. जिसकी शुरुआत गुजरात से होगी.

ये भी पढ़ें: यूपी में BJP की जीत के बाद शिवसेना को उम्मीद, अब जल्द बनेगा राम मंदिर

Tags

Advertisement