Advertisement

इन दो राज्यों में होती है सबसे ज्यादा मानव तस्करी

साल 2016 में पश्चिम बंगाल में मानव तस्करी के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. उसके बाद राजस्थान का नंबर है. तमाम कोशिशों के बावजूद मानव तस्करी रूक नहीं रही है.

Advertisement
  • March 26, 2017 9:33 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : साल 2016 में पश्चिम बंगाल में मानव तस्करी के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. उसके बाद राजस्थान से इसके सबसे ज्यादा मामले सामने आए. देश तमाम कोशिशों के बावजूद मानव तस्करी रूक नहीं रही है.
 
अकेले इन दोनो राज्यों (पश्चिम बंगाल और राजस्थान) में देश भर में मानव तस्करी के कुल मामलों में 61 प्रतिशत मामले हैं.
 
एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि पिछले वर्ष देश भर में इस तरह के 8,132 मामले दर्ज किए गए थे जिनमें से अकेले पश्चिम बंगाल में 3,576 और राजस्थान में 1,422 मामले थे.
 
राजस्थान में अक्सर युवतियों और बच्चों के खरीद के मामले सामने आते रहते हैं. राज्य के अलवर, भरतपुर और जैसलमेंर से इस तरह के मामले ज्यादा सामने आते हैं.
 
राजस्थान में लड़कियों की घटती घटनाएं भी मानव तस्करी का एक बड़ा कारण हैं. यहां शादी के लिए दुसरे राज्यों से खरीदकर दुल्हनें लाई जाती हैं.
 
इन राज्यों में खरीदी गई ज्यादातर लड़कियों को देह व्यापार में धकेल दिया जाता है. राजस्थान के बाद गुजरात में 548 वहीं महाराष्ट्र में 517 मानव तस्करी के मामले दर्ज किए गए हैं.
 
केन्द्र शासित क्षेत्रों में मानव तस्करी के सर्वाधिक मामले दिल्ली में दर्ज किए गए। केन्द्र शासित क्षेत्रों में मानव तस्करी के कुल 75 मामले दर्ज किए गए हैं. जिनमें से अकेले 66 मामले दिल्ली के हैं.
 

Tags

Advertisement