नई दिल्ली: प्रधामनमंत्री नरेन्द्र मोदी आज देश की जनता को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए संबोधित करेंगे. सुबह 11 बजे आकाशवाणी से 31वें मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी आज कई मुद्द पर बात कर सकते हैं.
इसके आलावा कार्यक्रम का हिन्दी में प्रसारण समाप्त होने के तुरंत बाद क्षेत्रीय भाषाओं में इसका प्रसारण आकाशवाणी से किया जाएगा. साथ ही इसे 11 बजे पीएम मोदी की ‘मन की बात’ का प्रसारण आकाशवाणी के अलावा दूरदर्शन और उनके ऑफिशियल वेबसाइट पर होगा.
वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार पीएम मोदी अपने मन की बात कार्यक्रम में यूपी चुनाव में पार्टी को मिली सफलता पर संबोधित कर सकते हैं.
इससे पहले पीएम मोदी ने 26 फरवारी को हुए 29वें ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भारतीय वैज्ञानिक समुदाय की उपलब्धियों को की तारीफ करते हुए कहा था कि 15 फरवरी, 2017 का दिन भारत के जीवन में बेहद गौरवपूर्ण दिवस के रूप में याद किया जाएगा.