गुजरात: गुजरात के पाटन जिले में शनिवार को दो पक्षों के बीच साम्प्रदायिक झड़प हो गई. इस झड़प में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 12 अन्य घायल हैं. फिलहाल पुलिस ने इलाके को चारों तरफ से घेर रखा है.
खबर के अनुसार यह घटना शमिवार दोपहर वडावली गांव की है. दरअसल, दसवीं की परीक्षा देने आए दो समुदायों के दो छात्रों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. लड़ाई को देख बाकी के छात्र भी इस लड़ाई में कूद पड़े. फिर कुछ ही देर बाद एक समुदाय के छात्र ने जाकर गांव के लोगों को बता दिया.
इसके बाद उस गांव की लगभग 5000 लोगों की भीड़ ने दूसरे समुदाय के घांव वडवाली पर हमला बोल दिया. इस दौरान उन्होंने 20 घरों को आग के हवाले कर दिया. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हिंसा पर नियंत्रण पाने के लिए लाठी चार्ज किया और आंसू गैसे के गोले छोड़े. साथ ही आग पर काबू पाने के लिए कई दमकल की गाड़ियां भी भेजी गई. फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं.
वहीं हादसे के बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों की तलाश में जुट गई है.