कोटा : राजस्थान के कोटा में अनाथ भाई-बहन ने अपने 96 हजार के पुराने नोट बदलने के पीएम मोदी से गुहार लगाई है. बताया जा रहा है मौत से पहले दोनों बच्चों की मां ने 96 हजार रुपए छुपाकर रखे थे, जोकि इन बच्चों को अभी मिले हैं. लेकिन अब पुराने नोट बदलने का समय खत्म हो चुका है. इस घटना से इन अनाथ भाई-बहन के लिए मुश्किलें खड़ी हो गईं हैं. पुराने नोटों को बदलने का कोई रास्ता नहीं देखकर अब इन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर उनसे मदद की गुहार लगाई है.
खबरों के अनुसार भाई (16) और बहन (12) को इस महीने की शुरुआत में सरवडा गांव स्थित अपने बंद पड़े पैतृक घर में पुराने नोट मिले थे. जब इन बच्चों ने बाल कल्याण समिति, कोटा की मदद से आरबीआइ से ये नोट बदलने की कोशिश की तो सफलता नहीं मिली. जिसके बाद बच्चों ने शनिवार को प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर इन्हें बदलने की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है. बच्चों ने पत्र में लिखा है कि 96,500 रुपए की यह रकम उनकी मां की जीवन भर की बचत है. अत इसे नए नोटों में बदल दें.
बताया जा रहा है कि भाई इस रकम को अपनी बहन के नाम पर फिक्स्ड डिपॉजिट कराना चाहता है. इसलिए उसने हस्तलिखित पत्र प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दिया गया है. उनकी मां पूजा बंजारा दिहाड़ी कामगार थी और वर्ष 2013 में उनकी मौत हो गई थी. दोनों के पिता राजू बंजारा की पहले ही मौत हो चुकी थी. बता दें कि बताते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर को टीवी पर अपने संबोधन में पांच सौ व हजार के नोटों को अमान्य करने का एलान किया था और लोगों से कहा था कि वे अपने पुराने नोट बैंक में जाकर बदलवा लें. पर अब नोट बदलवाने की समयसीमा समाप्त हो गई है.