मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ के एक परिवार के युवा ने अमेरिका तक में अपनी सामाजिक सेवा का योगदान करके अपने हिंदुस्तान का नाम रोशन कर दिया है. जिसके लिए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने साल 2016 में वालंटियर सर्विस अवार्ड से सम्मानित किया था. यह सम्मान अमेरिकी नागरिको को देश सेवा में दिए जाने वाले अपने बहुमूल्य घंटो का आकलन करने के बाद दिया जाता है. जिसको यह सम्मान मिला है वो हैं वासु जैन.
कंपनी से भी मिल चुका है सम्मान
वासु जैन काफी सालो से अपनी पत्नी के साथ अमेरिका के सैन फ्रैंसिसको बे एरिया में रहते हैं और वहां साफ्टवेयर कंपनी मे लम्बे समय से जॉब भी कर रहे हैं. इसके साथ ही कंपनी ने भी वासु जैन को ‘मोस्ट वैल्यूएबल प्रोफेशनल अवार्ड’ भी दिया. जिसको पाकर वासु और उनका परिवार काफी खुश है. अवॉर्ड पाकर वासु इस समय भारत अपने परिवार से मिलने के लिए आए हैं.
4 साल सॉफ्टवेयर कंपनी में कर रहे हैं काम
हिंदुस्तानी ने अपने सामाजिक होने प्रमाण अमेरिका में भी साबित कर दिया है जिसको खुद अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने सर्टिफिकेट देकर सामाजिक और कर्तव्यनिष्ट होने का प्रमाण दिया है. बता दे वासु बहुत ही सरल ओर शर्मिले स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. जो कि अमेरिका में साफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर चार साल से सॉफ्टवेयर कंपनी में काम कर रहे हैं.
500 घंटें तक किया काम
‘सेवा इंटरनेशनल’ नामक संस्था के साथ वालंटरी के तौर पर सामाजिक सेवाओं में तकनीकी सहयोग देने के लिए वासु को साल 2016 हेतु ‘प्रेसीडेंट्स वालंटियर सर्विस अवार्ड’ से सम्मानित किया गया था. वासु जैन ने प्राकृतिक आपदाओं में दुनिया भर में लोगों तक मदद पहुंचाने में जुटी इस संस्था को वालंटियरी तौर पर करीब पांच सौ घंटे की अपनी सेवाएं दी हैं.
भेरठ पुलिस भी कर चुकी है सम्मान
वासु की स्कूली शिक्षा मेरठ के डीएमए स्कूल, बीआइटी कॉलेज से बीटेक और मास्टर्स डिग्री लांस एंजिलिस में कैलिफोर्निया से किए थे. वासु पहले से ही सामाजिक कार्यो में रुचि रखते है जो कि उनके पिता इस बात को मानते है ओर बताते हैं कि वासु मेरठ में भी साल 2006 में पीवीएस मॉल में लगी भयावह आग बुझाने और लोगों को निकाले में मदद करने के लिए मेरठ पुलिस की ओर से सम्मानित हो चुके हैं. इसके साथ ही तत्कालीन एसएसपी ने वासु को पुलिस की आइटी सेल में शामिल होने की पेशकश भी की थी.
तीन स्तरों पर मिलता है अवॉर्ड
जो वासु को अवार्ड मिला है वो तीन स्तरों पर मिलता है यह पुरस्कार अमेरिका में सामाजिक सेवाओं में वालंटियर के तौर पर अपनी सेवाएं साल भर देने वालों के घंटे खुद ही जोड़े जाते हैं. पुरस्कार के आयु के अनुरूप पांच वर्ग बनाए गए हैं. इनमें बच्चे 5-10 वर्ष, टीन्स 10-15 वर्ग, यंग एडल्ट 16-25, एडल्ट में 26 से ऊपर, फैमिली और ग्रुप का वर्ग बनाया गया है. ग्रुप के अनुसार न्यूनतम 26 घंटों से 1000 या उससे अधिक घंटे की सेवाएं प्रदान करने के लिए कांस्य, रजत व स्वर्ण पदक प्रदान किए जाते हैं.