नई दिल्ली : दिल्ली में आगामी एमसीडी चुनावों से पहले पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बड़ी रकम कार से बरामद की है. इस मामले के सामने आते ही पुलिस ने इस मामले की सूचना तुरंत आयकर विभाग को दे दी है.
सामने आई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के सीलमपुर इलाके में चेकिंग के दौरान अलग-अलग जगहों से इस रकम को पकड़ा है. पुलिस के हाथ जो नोट लगे हैं वह नए करेंसी में है. बता दें की पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को अपनी हिरासत में लिया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया की उन्हें इस बात की सूचना मिली थी की तीन वाहन जिनमें बारूद गाजियाबाद से दिल्ली लाया जा रहा है, इस सूचना के बाद कार चेकिंग के दौरान 1.25 करोड़ रुपए बरामद हुए.
आरोपियों की पहचान जसमीत सिंह, गुरमेग, पंकज, अरुण के रूप में हुई है. पहली गाड़ी से 50 लाख और दूसरी गाड़ी से 25 लाख और तीसरी गाड़ी से 50 लाख रुपए की राशि बरामद हुई है, साथ ही कुथ साइन की हुई और कुछ बगैर साइन की गई चैकबुक भी मिली हैं.