Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • योगी आदित्यनाथ का आदेश- 15 जून तक UP की सभी सड़कें की जाएं गड्ढा मुक्त

योगी आदित्यनाथ का आदेश- 15 जून तक UP की सभी सड़कें की जाएं गड्ढा मुक्त

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनते ही योगी आदित्यनाथ ने एक बाद एक कई बड़े फैसले लेते जा रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने आज अधिकारियों को आदेश दिया है कि 15 जून तक राज्य के सभी सड़कों के गड्ढा मुक्त कर दिया जाए.

Advertisement
  • March 25, 2017 4:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनते ही योगी आदित्यनाथ ने एक बाद एक कई बड़े फैसले लेते जा रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने आज अधिकारियों को आदेश दिया है कि 15 जून तक राज्य के सभी सड़कों के गड्ढा मुक्त कर दिया जाए. इसके अलावा योगी सरकार ने कई जनसरोकारी आदेश भी दिए हैं. इस बात की जानकारी यूपी के उर्जा मंत्री और मथुरा से विधायक श्रीकांत शर्मा ने  ट्वीट कर दी. 
 
 
15 जून तक गड्डे मुक्त हों सड़क
श्रीकांत शर्मा ने ट्वीट में जानकारी दी कि सीएम आदित्यनाथ ने 15 जून तक उत्तर प्रदेश की सारी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का आदेश दिया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों, ज्यादातक ग्रामीण इलाके और दूर-दराज के इलाकों में सड़कों की हालत काफी बदहाल है. साथ ही शर्मा ने यह भी जानकारी दी कि सीएम ने बिजली अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं. 

 
बिजली अधिकारियों को दिए निर्देश
श्रीकांत शर्मा ने बताया कि सीएम योगी ने बिजली अधिकारियों को आदेश जारी करते हुए कहा कि राज्य के ग्रामीण इलाकों में ट्रांसफॉर्मर फुंकने की स्थिती में किसानों को परेशान न किया जाए. बल्कि बिजली अधिकारी जाकर उस पर बदल दें. शर्मा ने यह भी जानकारी दी है कि किसानों की परेशानी दूर करने के लिए मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि चीनी मिलें गन्ने की पिराई के 14 दिनों के भीतर गन्ना किसानों को पूरा भुगतान कर दें.

Shrikant Sharma (@ptshrikant) | Twitter

 
 
स्कूल से पान-मोबाइल दूर
योगी ने अपने आदेश में शिक्षकों को मर्यादित कपड़ों में आने को कहा है और मोबाइल के बेजा इस्तेमाल पर लगाम सुनिश्चित की जाए. इसके अलावा, परिसर के बाहर शरारती तत्वों से निपटने के लिए पुलिस को गश्त बढ़ाने और जरूरी कदम उठाने के लिए भी कहा गया है. स्कूल-परिसरों में गुटखा और पान के दाग न नजर आएं, इसके लिए जल्द से जल्द कदम उठाए जाने का आदेश दिया गया है. 
 
 
परिक्षाओं में नकल पर सख्ती
साथ ही यूपी में परीक्षाओं में धड़ल्ले से हो रही नकल पर योगी सरकार ने सख्ती दिखाई है. डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि नकल बर्दाश्त नहीं होगी. डिप्टी सीएम ने कहा कि नकल को लेकर सरकार की जीरो टोलेरेंस की नीति है. नकल करने वाले और करवाने वालों की सुनवाई नहीं होगी, सिर्फ कार्रवाई होगी. 

Tags

Advertisement