लखनउ : मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद आज पहली बार योगी अदित्यानाथ गोरखपुर पहुंचे, उन्होंने अपने भाषण के दौरान कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा जिसमें से एक मुद्दा मानसरोवर यात्रा को लेकर है, उन्होंने कहा की जो भी यात्रा के लिए जाना चाहते हैं तो उन्हें सरकार की ओर से मदद की जाएगी.
योगी अदित्यानाथ ने अपने भाषण के दौरान कई बातें की जैसे की कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए 1 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा, उन्होंने इस मुद्दे पर रोश्नी डालते हुए कैलाश मानसरोवर भवन योजना पर कहा की नोएडा, लखनऊ या गाजियाबाद में से किसी एक जगह पर इसे बनाया जाएगा, यहां से यात्री अपने आगे की यात्रा का शुभारंभ कर सकेंगे.
वह यहां शनिवार और रविवार दो दिन ठहेरेंगे. उन्होंने गोरखपुर के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस देश में विकास का जो असंतुलन था उसे साधने का प्रयास मान्यीय प्रधानमंत्री जी ने किया. अब यूपी की जनता उपेक्षित महसूस नहीं कर सकती है.
सहमित से एक साथ बैठे यूथ को न करें परेशान
योगी अदित्यानाथ ने प्रशासन को आदेश देकर एंटी रोमियो स्क्वॉड को एक्टिव किया लेकिन आज उन्होंने अपने भाषण के दौरान अपनी इस बात को स्पष्ट करते हुए कहा की राह चलते नौजवानों और सहमति के साथ बैठे युवक-युवतियों, आपसी सहमति से बात कर रहे हैं तो उन्हें कतई ना रोका जाए.
भीड़-भाड़ वाली जगह या स्कूलों के बाहर अगर बच्चियों को खतरा होता है तो अराजक तत्वों को ना छोड़ें, रात 12 बजे भी वह सड़क पर चल रही हैं तो वह खुद को सुरक्षित महसूस करें, ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए.