Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जो लड़के-लड़कियां आपसी सहमति से पार्क में बैठे हैं, उन्हें प्रशासन परेशान न करे: योगी आदित्यनाथ

जो लड़के-लड़कियां आपसी सहमति से पार्क में बैठे हैं, उन्हें प्रशासन परेशान न करे: योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ शनिवार को पहली बार अपनी कर्मभूमि गोरखपुर पहुंचे. सीएम योगी शनिवार और रविवार दो दिन के लिए गोरखपुर में रहेंगे. उन्होंने गोरखपुर के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस देश में विकास का जो असंतुलन था उसे साधने का प्रयास मान्यीय प्रधानमंत्री जी ने किया.

Advertisement
  • March 25, 2017 1:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ शनिवार को पहली बार अपनी कर्मभूमि गोरखपुर पहुंचे. सीएम योगी शनिवार और रविवार दो दिन के लिए गोरखपुर में रहेंगे. उन्होंने गोरखपुर के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस देश में विकास का जो असंतुलन था उसे साधने का प्रयास मान्यीय प्रधानमंत्री जी ने किया. अब यूपी की जनता उपेक्षित महसूस नहीं कर सकती है.
 
 
आदित्यनाथ योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की एक ही चिंता थी कि उत्तर प्रदेश का भाग्योदय कैसे होगा. यहां के लोग पलायन करते थे, माताएं बहनें असुरक्षित थीं. लोगों के पास रोजगार नहीं था. यूपी में बीजेपी की सरकार बनते ही पीएम मोदी की यूपी में विकास की चिंता कम हुई.
 
 
योगी ने कहा कि बीजेपी संसदीय बोर्ड ने एक जिम्मेदारी हम सबको दी है. वह जिम्मेदारी है कि माननीय मोदी जी के अनुरूप योजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाकर लोक कल्याण को लोगों तक पहुंचाया जाएं. अमित शाह जी ने बीजेपी को विश्व में सबसे बड़ी पार्टी बना दी. कोई सोचता नहीं था कि यूपी में बीजेपी की सरकार बनेगी. लेकिन पीएम मोदी की मेहनत और शाह जी चुनावी रणनीति ने कर दिखाया.
 
 
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के रास्ते पर चलेगी. विकास सबका होगा लेकिन तुष्टीकरण किसी का नहीं होगा. उन्होंने कहा कि बी. एड और टीईटी करने वाले लोगों के लिए, लोगों को रोजगार दिलाने के लिए सरकार काम कर रही है. 

Tags

Advertisement