Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CM बनने के बाद आज पहली बार गोरखपुर पहुंचे योगी, एयरपोर्ट से काली मंदिर तक होगा रोड शो

CM बनने के बाद आज पहली बार गोरखपुर पहुंचे योगी, एयरपोर्ट से काली मंदिर तक होगा रोड शो

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ शनिवार को पहली बार अपनी कर्मभूमि गोरखपुर पहुंचे. सीएम योगी शनिवार और रविवार दो दिन के लिए गोरखपुर में रहेंगे. सीएम योगी का गोरखपुर एयरपोर्ट से काली मंदिर तक रोड शो भी होगा.

Advertisement
  • March 25, 2017 11:59 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ शनिवार को पहली बार अपनी कर्मभूमि गोरखपुर पहुंचे. सीएम योगी शनिवार और रविवार दो दिन के लिए गोरखपुर में रहेंगे. सीएम योगी का गोरखपुर एयरपोर्ट से काली मंदिर तक रोड शो भी होगा.

 
 
रोड शो के साथ ही योगी शनिवार को महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में आयोजित अभिनंदन समारोह में भी शामिल होंगे. समारोह के बाद शाम को सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर जाएंगे. योगी का गोरखनाथ मंदिर जाना इस बार बेहद खास है, वह इसलिए क्योंकि हमेशा मंदिर के उत्तरी द्वार से प्रवेश करने वाले आदित्यनाथ इस बार मुख्य द्वार से मंदिर में प्रवेश करेंगे.
 
 
मंदिर में सबसे पहले योगी मुख्य मंदिर के दर्शन करेंगे, उसके बाद वह गौशाला जाएंगे, जहां वे हमेशा गौसेवा करते हैं. उसके बाद योगी गौरक्षापीठ में जाएंगे. यूपी सीएम 26 मार्च को यानी रविवार को 20वीं सदी के सबसे प्रसिद्ध योगी योगिराज बाबा गंभीरनाथ के बृह्मलीन होने के 100 साल पूरे होने के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे, साथ ही जीडीए सभागार में गोरखपुर मंडल के अफसरों के साथ बैठक भी करेंगे.
 
 
सीएम बनने के बाद पहली बार योगी आदित्यनाथ गोरखपुर जा रहे हैं, उनके स्वागत के लिए गोरखपुर को भव्य रूप से सजाया गया है. हर कौने पर पोस्टर बैनर लगाए गए हैं, फूलों से सजावट की गई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. गोरखनाथ मंदिर छावनी में तब्दील हो गया है.

Tags

Advertisement