Advertisement

Red FM और ‘बउआ’ ने अनाथ बच्चों के ‘पालना’ के लिए जुटाए 93 लाख

आज दिल्ली कॉउंसिल फॉर चिल्ड्रन वेल्फेर द्वारा आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में प्रसिद्ध निर्देशक और निर्माता प्रकाश झा ने रेड एफएम के श्रोताओं से 'पालना' पहल के समर्थन को लेकर आग्रह किया.

Advertisement
  • March 25, 2017 11:25 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : आज दिल्ली कॉउंसिल फॉर चिल्ड्रन वेल्फेर द्वारा आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में प्रसिद्ध निर्देशक और निर्माता प्रकाश झा ने रेड एफएम के श्रोताओं से ‘पालना’ पहल के समर्थन को लेकर आग्रह किया.
 
बजाओ फॉर कॉज रेड एफएम का एक सामाजिक महत्व की ओर लोगों में जागरूकता पैदा करने और बच्चों के कलयाण के लिए फंड जुटाने के लिए उठाया गया एक  वार्षिक अभियान है. यह अभियान उन बच्चों की मदद के लिए हैं जिन्हें या तो उनके घर वालों ने छोड़ दिया हो या जिनके माता-पिता ही नहीं है.
 
 
इस अभियान से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल ऐसे ही बच्चों के कलयाण पर खर्च किया जाता है जिनके पास रहने के लिए सिर पर छत भी नहीं होती. इस अभियान को 8 मार्च को शुरू किया गया और आज 25 मार्च की रात तक ऑन एयर और ऑफलाइन भी फंड्स जुटाने के लिए काम किया जाएगा. जागरूकता पैदा करने के लिए रेड एफएम की टीम के आरजे रौनक(बउआ जोक्स के लिए फेमस हैं), आशीष और किसना बहुत सारे कॉरपोरेट्स जैसे कि पैटएम, फैब फर्निश,नियर बॉय और ओएलएक्स से मिले और उन्हें योगदान के लिए कंपनियों द्वारा बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली हैं.
 
इस अभियान की गुंज बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान तक पहुंची और उन्होंने भी बच्चों के कलयाण के लिए अपना अहम योगदान दिया. रेड एफएम के सीओओ निशा नारायणन ने कहा की बजाओ फॉर कॉज हमारे डीएनए में विरासत में हमें मिला है और हम लगातार अपने प्रयासों से बच्चों की मदद के लिए आगे रहेंगे.
 
डीसीसीडबल्यू पालना एक पहल है बेघर बच्चों को एक बेहतर जीवन देने के लिए, हमें हमारें श्रोताओं से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. दिल्ली कॉउंसिल फॉर चिल्ड्रन वेल्फेर और रेड एफएम के संयुक्त प्रयासों से अबतक उन्होंने श्रोताओं से 25 लाख रुपए जुट लाइए हैं और आने वाले हफ्तों में इस पहल को आगे बढ़ने की योजना बनाई है.
 
 
इसके अतिरिक्त रेड एफएम ने लगभग 68.5 लाख रूपए का योगदान दिया है जिससे अब कुल राशि 93.5 लाख हो गई है. रेड एफएम ने कहा अगर आप प्रति माह एक बच्चे की पूर्ण देखभाल के लिए 1,000 रुपए की राशि दान करने का आह्वान करते हैं तो धारा 80 जी के तहत आयकर में आपको छुट भी मिलेगी. डीसीसीड डोनर को इसके लिए रिस्पट लागू प्रमाण पत्र जारी करेगा.
 
बता दें की प्रकाश झा ने एक बच्चे को गोद लिया हुआ है और सुरेश रैना की पत्नी प्रियंका रैना अपने एनजीओ के माध्यम से भी इस अभियान के लिए अपना सपोर्ट देती हैं.

Tags

Advertisement