अयोध्या मामले में सभी लोग कोर्ट का ही फैसला सुनना चाहते हैं : स्वामी

अयोध्या विवाद निपटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने समझौते की सलाह दी है, जिस पर अभी बात आगे नहीं बढ़ी है. वहीं अब बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अयोध्या मसले को लेकर इंडिया न्यूज से खास बातचीत में कहा है कि सब एक ही बात पर राजी हैं कि फैसला कोर्ट का हो.

Advertisement
अयोध्या मामले में सभी लोग कोर्ट का ही फैसला सुनना चाहते हैं : स्वामी

Admin

  • March 25, 2017 10:09 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: अयोध्या विवाद निपटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने समझौते की सलाह दी है, जिस पर अभी बात आगे नहीं बढ़ी है. वहीं अब बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अयोध्या मसले को लेकर इंडिया न्यूज से खास बातचीत में कहा है कि सब एक ही बात पर राजी हैं कि फैसला कोर्ट का हो.
 
सुब्रह्मण्यम स्वामी ने राम मंदिर मुद्दे को लेकर इंडिया न्यूज़ से कहा ‘मैंने मुस्लिम पर्शनल लॉ बोर्ड के जिलानी, ओवैशी से बात की थी और अन्य मुस्लिम विद्वानों से भी बात की है. सब एक ही बात पर राजी हैं कि फैसला कोर्ट का हो. वहीं निर्मोही अखाड़ा और हिन्दू महासभा ने कहा कि अगर लिखित में दो तभी बात करें. कोर्ट इस मसले पर सुनवाई कर फैसला करे.’
 
 
साल 2014 से ही राम मंदिर मुद्दे को हवा दे रहे सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर इसी हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि इस विवाद को समझौते से हल करना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर और मस्जिद के पक्षकारों से बातचीत करने को कहा है, लेकिन अब तक ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है, जिससे ये लगे कि अयोध्या विवाद समझौते से हल हो सकता है.
 
सुब्रमण्यम स्वामी का कहना है कि अगर अयोध्या में राम मंदिर समझौते से नहीं बना, तो कानून बनाकर राम मंदिर का निर्माण कराया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा है कि अयोध्या के बाद काशी और मथुरा की बारी आएगी. बता दें कि 31 मार्च को स्वामी को सुप्रीम कोर्ट में बताना है कि इस मसले को लेकर सबकी राय क्या है. सुलह से बात बनेगी या नहीं.

Tags

Advertisement