नई दिल्ली : सेल, बीएसएनएल, एअर इंडिया सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले सार्वजनिक उपक्रम हैं. कोलइंडिया, तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) तथा इंडियन आयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) 2015-16 में सबसे बेहतर वित्तीय प्रदर्शन करने वाले सार्वजनिक उपक्रम रहे.
वित्त वर्ष 2015-16 में सेल, बीएसएनएल, एअर इंडियाको सबसे अधिक नुकसान हुआ. 2015-16 में 10 सबसे अधिक घाटा उठाने वाले सीपीएसई में अकेले 51.65 प्रतिशत नुकसान इन तीन कंपनियों को हुआ.
यह बात सरकार के एक सर्वेक्षण से पता चली है. यह खुलासा 2015-16 में सीपीएसई की परफॉर्मेंस को ट्रैक करने वाली पब्लिक इंटरप्राइस सर्वे ने किया है.
शीर्ष दस घाटे वाले सीपीएसई में सेल के अलावा ओएनजीसी विदेश, राष्ट्रीय इस्पात निगम, पीईसी और भेल हैं. मंगलुरु रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स, एसटीसीएल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स (त्रावणकोर), एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज और हिंदुस्तान फर्टिलाइजर्स कॉरपोरेशन वित्त वर्ष के दौरान फायदे में रहीं.