नई दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज दिल्ली में एमसीडी चुनाव का बिगुल फुंक दिया है. दिल्ली के रामलीला मैदान में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन ‘पंच परमेश्वर’ में अमित शाह ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
अमित शाह ने अपने संबोधन में केजरीवाल सरकार पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली में ‘आप’ सरकार ने भ्रष्टाचार किया है. ‘आप’ के भ्रष्टाचार की लिस्ट काफी लंबी है. उन्होंने कहा कि जलबोर्ड, स्ट्रीट लाइट, महिला आयोग आदि में दिल्ली सरकार ने घोटाले किए हैं.
उन्होंने आगे यह भी कहा कि सीएम केजरावाल ने प्रचार में जनता का पैसा बर्बाद किया है. उन्होंने अपने वादे पूरे नहीं किए हैं. वहीं उन्होंने आगे कहा कि यूपी सरकार अपना एक-एक वादा पूरा करेगी. दिल्ली में AAP पार्टी ने इतने कम समय में जितना भ्रष्टाचार किया है उतना भ्रष्टाचार किसी सरकार ने नहीं किया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने गलत राजनीति शुरू की है.
यहां भी पढ़ें- MCD चुनाव जीतने के लिए BJP ने बनाया ‘पंच परमेश्वर’ का फॉर्मूला
बता दें बीजेपी ने दावा किया है कि कुल एक लाख कार्यकर्ता इस सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं. दिल्ली के तीन नगर निगमों (नॉर्थ, ईस्ट और वेस्ट) में कुल 272 वार्ड में 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.
क्या है ‘पंच परमेश्वर’ फॉर्मला ?
बीजेपी ने एमसीडी चुनाव जीतने के लिए पंच परमेश्वर का फॉर्मूला निकाला है. दिल्ली के हर बूथ के लिए पांच कार्यकर्ताओं की टीम बनाई गई है. इसी टीम को पंच परमेश्वर का नाम दिया गया है. दिल्ली में फिलहाल 13372 बूथ हैं. जिसके लिए पार्टी ने 70 हजार पंच परमेश्वर बना लिए हैं. इन्ही पंच परमेश्वर को जीत का मंत्र देने के लिए शनिवार को दिल्ली में पंच परमेश्वर सम्मेलन किया जाएगा. जिसमें खुद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह जीत का मंत्र कार्यकर्ताओं को देंगे.
यहां भी पढ़ें- MCD चुनाव जीतने के लिए BJP ने बनाया ‘पंच परमेश्वर’ का फॉर्मूला