Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ के खिलाफ 6 एयरलाइंस ने लगाया बैन

शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ के खिलाफ 6 एयरलाइंस ने लगाया बैन

एयर इंडिया के डिप्टी मैनेजर से मारपीट करने वाले शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ के खिलाफ दिल्ली एयरपोर्ट थाने में FIR दर्ज कर ली गई है. शुक्रवार को ही शिवसेना सांसद पर 6 एयरलाइंस ने बैन लगा दिया. एक सांसद की ओर से इस तरह की गुंडागर्दी की तस्वीरों ने देश को हैरान कर दिया.

Advertisement
  • March 24, 2017 6:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: एयर इंडिया के डिप्टी मैनेजर से मारपीट करने वाले शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ के खिलाफ दिल्ली एयरपोर्ट थाने में FIR दर्ज कर ली गई है. शुक्रवार को ही शिवसेना सांसद पर 6 एयरलाइंस ने बैन लगा दिया. एक सांसद की ओर से इस तरह की गुंडागर्दी की तस्वीरों ने देश को हैरान कर दिया. लेकिन 60 साल के एयर इंडिया अधिकारी की पिटाई करने वाले सांसद को अपनी हरकत पर जरा भी शर्मिंदगी नहीं है.
 
 
माफी मांगने से किया इनकार
गायकवाड़ ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि उनकी कोई ग़लती नहीं है. माफी मांगना तो दूर वो खुद एअर इंडिया से माफी की मांग कर रहे हैं. साथ ही फेडेरेशन ऑफ इंडियन एयरलाइंस के बैन करने के सवाल पर उनका कहना है कि आज शाम की उनकी फ्लाइट है और वह उसी से जाएंगे. एफआईआर को लेकर कहा कि उनमें हिम्मत है तो वे मुझे गिरफ्तार करें. मेरी पार्टी अपने आप मामले को देखेगी.
 
 
6 एयर कंपनी ने किया बैन
गायकवाड़ फिर से बवाल खड़ा करने की तैयारी में थे लेकिन ने उनसे अपना ट्रैवल प्लान बदलने को कह दिया. गायकवाड़ ने इंडिगो की फ्लाइट में अपना टिकट बुक किया लेकिन इंडिगो ने भी उन पर बैन लगा दिया. दरअसल, एअर इंडिया और फेडरेशन ऑफ इंडियन एयरलाइन्स (एफआईए) ने उन पर बैन लगा दिया था. जेट एयरवेज, गोएअर, स्पाइसजेट और इंडिगो इसके सदस्य हैं. बाद में विस्तारा भी इनके साथ शामिल हो गई. 
 
 
ट्रेन से भी न जा पाए
विवाद इस हद तक बढ़ गया लेकिन सांसद के खिलाफ कार्रवाई को लेकर लोकसभा स्पीकर ने कुछ भी तय नहीं किया है. इधर, गायकवाड़ के पास पुण लौटने का अब एक ही जरिया है रेलवे. हालांकि रेलवे स्टेशन पर भी कुछ संगठनों ने उनके विरोध की तैयारी कर ली थी. ऐसे में खबर आई कि गायकवाड़ शायद सड़क के रास्ते निकल गए हैं.
 
 
गायकवाड़ की होशियारी पकड़ी गई !
रवींद्र गायकवाड़ को जैसे ही पता चला की एयर इंडिया ने आज शाम की उनकी टिकट कैंसिल कर दी है तो उन्होंने एक एजेंट को फोन किया. एजेंट ने शाम 5 बजकर 50 मिनट की दिल्ली-पुणे इंडिगो फ्लाइट में उनका टिकट बुक करा दिया. लेकिन एयरलाइंस को जैसे ही इसकी जानकारी मिली उसने ट्रैवल एजेंट को फोन किया.
 
एजेंट ने पुष्टि कर दी कि टिकट की बुकिंग सांसद रवींद्र गायकवाड़ के लिए ही की गई है. इसके फौरन बाद इंडिगो ने टिकट कैंसिल कर दिया. बताया जा रहा है कि एयरलाइंस के अधिकारियों ने उन्हें ये सलाह भी दे डाली वो या तो ट्रेन का टिकट कटा लें या पुणे के लिए चार्टर प्लेन बुक कर लें.
 
 
अंदर की बात
अंदर की बात ये है कि रवींद्र गायकवाड़ चौतरफा मुश्किलों से घिर गए हैं. एक तो उनके खिलाफ कानून कार्रवाई शुरु हो गई है दूसरी तरफ एयरलाइंस कंपनियों ने भी उनके लिए अपने दरवाजे बंद कर दिए हैं. उद्धव ठाकरे भी अपने सांसद से खुश नहीं हैं. इस मामले में सरकार सांसद को घेरना चाहती है लेकिन इसमें पार्टी बनने की बजाए वो कानून के तहत ही कार्रवाई का रास्ता अख्तियार कर रही है.

Tags

Advertisement