Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • DU में लगे इसे पेड़ से निकल रही है फ्री में बीयर, लगी कतारें

DU में लगे इसे पेड़ से निकल रही है फ्री में बीयर, लगी कतारें

आप भी अगर शराब पीने के शौकिन हैं तो आपके लिए ये जगह बेहद खास हो सकती है, जी हां हम बात कर रहे हैं दिल्ली विश्वविद्यालय में एक पेड़ से फ्री में बीयर मिल रही है.

Advertisement
  • March 24, 2017 5:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : आप भी अगर शराब पीने के शौकिन हैं तो आपके लिए ये जगह बेहद खास हो सकती है, जी हां हम बात कर रहे हैं दिल्ली विश्वविद्यालय में एक पेड़ से फ्री में बीयर मिल रही है.  
 
हैरत में डाल देने वाली बात तो ये है की ये फ्री बीयर किसी बार में नहीं बल्कि एक पेड़ से निकल रही है. गौरतलब है की पिछले कई दिनों से डीयू के रग्बी स्टेडियम में लगे 50 साल पुराने एक नीम के पेड़ से ये बीयर निकल रही है.
 
 
विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने इस पर जांच की तो यह सामने आया है कि पेड़ के अंदर कुछ माइक्रोबायल गतिविधियां चल रही हैं जिसके कारण पेड़ से इस तरह का तरल पदार्थ निकल रहा है. फिलहाल पेड़ के आस पास किसी भी व्यक्ति के आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और पेड़ से निकले वाले तरल पदार्थ को टेस्ट के लिए लैबोरेटरी भेज दिया गया है. यह बात आज कल लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है.
 
बैंक के बाहर मछली बेचने बैठी महिला, वजह जानकर आप कहेंगे व्हाट एन Idea सर जी !
 
वहां मौजूद लोगों का कहना है की इसका स्वाद बीयर जैसा है और इसमें बीयर की तरह नशा भी है. यहां आस-पास काम करने वाले मजदूर इसका सेवन कर चुके हैं. 
 

बैंक के बाहर मछली बेचने बैठी महिला, वजह जानकर आप कहेंगे व्हाट एन Idea सर जी !

Tags

Advertisement