Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • शिवसेना सांसद गायकवाड़ के खिलाफ FIR दर्ज, प्लेन की टिकट ना मिलने पर लेनी पड़ी ट्रेन

शिवसेना सांसद गायकवाड़ के खिलाफ FIR दर्ज, प्लेन की टिकट ना मिलने पर लेनी पड़ी ट्रेन

एयर इंडिया के कर्मचारी से मारपीट करने वाले शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ की मुश्किलें बढ़ गई है. पीड़ित कर्मचारी और एयर इंडिया की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ एफआर्ईआर दर्ज कर ली है. उधर शिवसेना अपने सांसद के बचाव में उतर गई है.

Advertisement
  • March 24, 2017 4:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: एयर इंडिया के कर्मचारी से मारपीट करने वाले शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ की मुश्किलें बढ़ गई है. पीड़ित कर्मचारी और एयर इंडिया की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ एफआर्ईआर दर्ज कर ली है. उधर शिवसेना अपने सांसद के बचाव में उतर गई है.
 
शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि आम आदमी हो या मंत्री, अगर आपके साथ कुछ गलत हुआ है तो किसी का भी गुस्सा फूट सकता है. उन्होंने कहा कि पार्टी देखेगी कि और किसपर केस दर्ज होना चाहिए.
 
गायकवाड़ पर केस दर्ज होने को लेकर उन्होंने कहा कि गलती हुई है, हाथ उठा है, लेकिन इसके लिए कौन जिम्मेदार है ये कौन देखेगा? उन्होंने कहा कि एफआईआर कर दिया ना, अब हम देखेंगे कि किसपर एफआईआर होनी चाहिए.
 
 
इस मामले में शिवसेना सांसद गायकवाड़ ने भी दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.  उनकी शिकायत में कहा गया है कि बिजनस क्लास टिकट होने के बावजूद उन्हें एयर इंडिया ने इकॉनमी क्लास में सफर कराया. 
 
इस बीच एयर इंडिया और फिर इंडिगो से टिकट रद्द होने के बाद रविंद्र गायकवाड़ ने मुंबई के लिए ट्रेन ली.

Tags

Advertisement