Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • शिवसेना सांसद ने किया मांफी मांगने से इनकार, कहा- पुलिस में हिम्मत है तो गिरफ्तार करके दिखाए

शिवसेना सांसद ने किया मांफी मांगने से इनकार, कहा- पुलिस में हिम्मत है तो गिरफ्तार करके दिखाए

शिवसेना के सांसद रविंद्र गायकवाड़ द्वारा एयर इंडिया के कर्मचारी से मारपीट का मामला सामने आने के बाद पांच एयरलाइंस कंपनियों ने उन्हें उड़ान भरने से प्रतिबंधित कर दिया है. दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस भी इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के लिए पूरी तरह तैयार है और इस मामले में कानूनी राय ले रही है.

Advertisement
  • March 24, 2017 11:48 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: शिवसेना के सांसद रविंद्र गायकवाड़ द्वारा एयर इंडिया के कर्मचारी से मारपीट का मामला सामने आने के बाद पांच एयरलाइंस कंपनियों ने उन्हें उड़ान भरने से प्रतिबंधित कर दिया है. दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस भी इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के लिए पूरी तरह तैयार है और इस मामले में कानूनी राय ले रही है.
 
अंग्रेजी अखाबर इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक रविंद्र गायकवाड़ ने दिल्ली पुलिस को चुनौती देते हुए कहा है कि पुलिस में हिम्मत है तो उन्हें गिरफ्तार करके दिखाए. उन्होंने पीड़ित एयरलाइंस कर्मचारी से मांफी मांगने से भी इनकार कर दिया है और कहा है कि उसे ही मांफी मांगनी चाहिए. 
 
इस बीच दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है क्योंकि रविंद्र गायकवाड़ एयरपोर्ट पर फ्लाइट पकड़ने के लिए आने वाले हैं. एयर इंडिया ने उनकी रिटर्न टिकट कैंसिल कर दी है जिसके बाद उन्होंने एक एजेंट की मदद से इंडिगो एयरलाइंस में टिकट बुक कराई जिसे बाद में इंडिगो ने भी कैंसिल कर दिया है.
 
गौरतलब है कि शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ ने गुरूवार को उनकी टिकट बिजनेस क्लास से बदलकर इकनॉमी क्लास करने पर एयर इंडिया के कर्मचारी की फ्लाइट में ही चप्पल से पिटाई कर दी थी जिसके बाद कई एयरलाइंस कंपनियों ने उन्हें टिकट ना देने का फैसला किया था.  

Tags

Advertisement