September 20, 2024
  • होम
  • पिछले साल के मुकाबले बढ़े 38 अरबपति, मुकेश अम्बानी भारत के सबसे अमीर बिज़नेसमैन

पिछले साल के मुकाबले बढ़े 38 अरबपति, मुकेश अम्बानी भारत के सबसे अमीर बिज़नेसमैन

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : October 10, 2023, 6:48 pm IST

नई दिल्ली। देश के सबसे अमीर लोगों की सूची में गौतम अडानी को पीछे कर मुकेश अम्बानी टॉप पर आ गए हैं। ‘360 वन वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2023’ जारी की गई जिसमे रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अम्बानी देश के सबसे अमीर व्यापारी बन गए हैं। बता दें कि उनकी नेटवर्थ 8.08 लाख करोड़ रूपए है। हुरुन इंडिया की ओर से जारी की गई देश के व्यापारियों की लिस्ट में यह 12वीं एनुअल रैंकिंग जारी की गई है।

गौतम अडानी दूसरे नंबर पर

अमीरों की सूची में गौतम अडानी दूसरे नंबर पर हैं, उनकी नेटवर्थ 4.74 लाख करोड़ है। बता दें कि हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के बाद से ही उनकी नेटवर्थ में गिरावट आई है। बता दें कि इस लिस्ट में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया के फाउंडर साइरस पूनावाला तीसरे नंबर पर हैं उनकी नेटवर्थ 2.78 लाख करोड़ रूपए है। एचसीएल के शिव नादर 2.28 लाख करोड़ सके साथ चौथे नंबर पर हैं और हिंदुजा ग्रुप के गोपीचंद हिंदुजा 1.76 लाख करोड़ की वेल्थ के साथ 5 पांचवे नंबर पर हैं

इस साल 38 अरबपति बढ़े

टॉप 10 में दिलीप संघवी, एलएन मित्तल, राधाकिशन दामनी, कुमार मंगलम बिरला और नीरज बजाज भी शामिल हैं जेप्टो के फाउंडर कैवल्य वोहरा सबसे कम उम्र (20) के अरबपति हैं। बता दें कि पिछले 9 सालों में अम्बानी की संपत्ति 4 गुना बड़ी है। वहीं पिछले साल के मुकाबले इस साल भारत में 38 अरबपति बढ़े हैं।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन