Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • EVM मामले में सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

EVM मामले में सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर जारी विवाद के बीच सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की. कोर्ट ने चुनाव आयोग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. हांलाकि कोर्ट ने ईवीएम की जांच के लिए सीबीआई को नोटिस जारी करने से इनकार कर दिया है.

Advertisement
  • March 24, 2017 9:19 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर जारी विवाद के बीच सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की. कोर्ट ने चुनाव आयोग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. हांलाकि कोर्ट ने  ईवीएम की जांच के लिए सीबीआई को नोटिस जारी करने से इनकार कर दिया है.
 
याचिका में ईवीएम मशीनों पर सवाल उठाए हैं और कहा गया है कि मशीनों में गडबडी की गई है.  याचिका में ईवीएम सिस्टम की जांच करने और संभावित दुरूपयोग रोकने के लिए दिशानिर्देश देने की मांग की गयी है.
 
इसलिए इन मशीनों की अमेरिका के एक्सपर्ट से जांच कराई जाए. वकील ML शर्मा ने याचिका में कहा है कि ईवीएम में कई खामियां हैं. इन मशीनों से निष्पक्ष चुनाव और परिणाम नहीं आ सकते हैं. एमएल शर्मा ने इसके लिए याचिका दाखिल की है.
 
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने ईवीएम पर सवाल उठाया था. उन्होंने आशंका जाताई थी की ईवीएम में छेड़छाड़ की आशंका जताई थी. उन्होंने विधानसभा चुनावों में बीजेपी के पक्ष में छेड़छाड़ का दावा किया था. 
 
जिसके बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी  ने अगले महीने होने वाले दिल्ली नगर निगम चुनावों में ईवीएम के बजाए मतपत्रों के इस्तेमाल की मांग की थी. गौरतलब है कि इन चुनावों में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को जबर्दस्त जीत मिली थी.
 

Tags

Advertisement