नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी की शानदार जीत के बाद अब गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियों की तरफ फोकस कर रहे हैं. उन्होंने शुक्रवार की सुबह गुजरात के सभी बीजेपी सांसदों को नाश्ते पर बुलाया और कई सारी हिदायतें भी दीं.
रिपोर्ट्स है कि पीएम मोदी ने गुजरात चुनाव को ध्यान में रखते हुए सांसदों को अभी से तैयारियों में जुटने की सलाह दी है. प्रधानमंत्री ने सांसदों को गरीबों से मिलने और उनके साथ झोपड़ियों में रात गुजारने को कहा है. उन्होंने सांसदों को गरीबों की समस्याओं को जानने का निर्देश दिया है.
पीएम मोदी के सरकारी आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर हुई इस बैठक में उन्होंने गुजरात के बीजेपी सासंदों से कहा है, ‘आप अपने संसदीय क्षेत्रों में जाएं और विकास का कार्य आगे बढ़ाएं. प्रदेश की गरीब जनता से जुड़ें और उनकी परेशानियों को दूर करने में मदद करें.’
बता दें कि गुरुवार को प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में पार्टी की शानदार जीत के बाद राज्य के सभी बीजेपी सांसदों को बधाई देने के लिए चाय पर बुलाया था और कई अहम हिदायतें भी दीं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री ने इस बैठक में सभी सांसदों को जीत की बधाई दी थी और पीठ थपथपाई थी. साथ ही साथ और भी ज्यादा मेहनत करने का भी आदेश दिया था. उन्होंने कहा कि इतनी मेहनत करने के लिए धन्यवाद और जीत पर बधाई.
पीएम ने सांसदों को हिदायत दी थी कि वह पुलिस को आजादी से काम करने दें, जबरदस्ती का दबाव न बनाएं, साथ ही यह भी कहा कि अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग से भी दूरी बनाए रखने की सलाह दी.