Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सामने आया शिवसेना सांसद गायकवाड़ का Air India के विमान में ‘गुंडागर्दी’ करने का वीडियो

सामने आया शिवसेना सांसद गायकवाड़ का Air India के विमान में ‘गुंडागर्दी’ करने का वीडियो

शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ गुरुवार से ही एयर इंडिया के एक कर्मचारी को चप्पल से 25 बार पीटने की वजह से सुर्खियों में हैं. अब इसी घटना से जु़ड़ा हुआ एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें गायकवाड़ एयर इंडिया के विमान में कर्मचारी पर दादागिरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
  • March 24, 2017 4:49 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ गुरुवार से ही एयर इंडिया के एक कर्मचारी को चप्पल से 25 बार पीटने की वजह से सुर्खियों में हैं. अब इसी घटना से जु़ड़ा हुआ एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें गायकवाड़ एयर इंडिया के विमान में कर्मचारी पर दादागिरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
 
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि गायकवाड़ किसी बात से गुस्सा हैं और विमान के अंदर उन्होंने कर्मचारी से बदतमिजी भी की है. यहां तक की शिवसेना सांसद गुस्से में आगबगुला होकर विमान से बाहर भी चले गए थे, उन्हें वहां मौजूद कई लोगों ने मिलकर शांत भी किया.
 
गुरुवार को कर्मचारी की पिटाई करने के बाद सांसद के खिलाफ एयर इंडिया ने दो एफआईआर दर्ज कराई थी. साथ ही एयर इंडिया ने सांसद को ब्लैकलिस्ट भी कर दिया है. 
 

 
वहीं शिवसेना सांसद की इस हरकत से शर्मसार है. पार्टी ने कहा है कि उन्होंने सासंद गायकवाड़ से इस मामले में सफाई भी मांगी है, साथ ही यह भी कहा है कि पार्टी इस तरह की किसी भी घटना का समर्थन नहीं करती है.
 
क्या था मामला ?
असल में ये पूरा विवाद सीट को लेकर शुरु हुआ था. सांसद रवींद्र गायकवाड़ पुणे से दिल्ली आ रहे थे. उनके पास बिजनेस क्लास का ओपन टिकट था जिस पर वो किसी भी दिन सफर कर सकते थे, लेकिन उन्होंने सुबह 7 बजकर 35 मिनट की फ्लाइट से जाने की जिद की. उस विमान में सारी सीटें इकोनॉमी क्लास की थीं. इस बात को सुनकर सांसद बिफर गए. फ्लाइट दिल्ली पहुंची तो उन्होंने नीचे उतरने से इनकार कर दिया.
 

Tags

Advertisement