Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अरुण जेटली ने कहा-किसानों के कर्ज माफ नहीं करेगी केंद्र सरकार

अरुण जेटली ने कहा-किसानों के कर्ज माफ नहीं करेगी केंद्र सरकार

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि केंद्र सरकार किसानों का कर्ज माफ नहीं करेगी. उन्होंने कहा सरकार कर्ज माफ नहीं करेगी, लेकिन राज्य सरकारें अपने संसाधनों के जरिए इस दिशा में प्रयास कर सकती हैं.

Advertisement
  • March 24, 2017 3:10 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि केंद्र सरकार किसानों का कर्ज माफ नहीं करेगी. उन्होंने कहा सरकार कर्ज माफ नहीं करेगी, लेकिन राज्य सरकारें अपने संसाधनों के जरिए इस दिशा में प्रयास कर सकती हैं.
 
बता दें कि इससे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने लोकसभा में कहा था कि उत्तर प्रदेश में बनने वाली बीजेपी सरकार राज्य के किसानों का कर्ज माफ कर देगी. उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में किसानों की कर्जमाफी का वादा किया है.
 
कृषि मंत्री ने कहा था कि इससे प्रदेश के खजाने में भी जो भी बोझ बढ़ेगा उसको केंद्र सरकार ही वहन करेगी. राधा मोहन सिंह के इस ऐलान के बाद अब तय माना जा रहा है कि यूपी के किसानों को बड़ी राहत मिलने जा रही है.
 
वित्तमंत्री ने कहा कि सरकार इस नीति में राज्यवार भेद नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र की ओर से किसी विशेष राज्य को मदद करने और किसी दूसरे को न करने की नीति नहीं अपनाई जाएगी
 
‘यदि किसी राज्य सरकार के पास अपने संसाधन हैं और वह किसानों के लोन माफ करना चाहती है तो वह ऐसा कर सकती है। लेकिन, ऐसी स्थिति नहीं होगी कि केंद्र सरकार किसी एक राज्य को तो मदद करें और किसी दूसरे राज्य को नहीं.
 
बता दें कि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने देश भर के किसानों के कर्ज माफ किए जाने की मांग की है. कांग्रेस का कहना है कि उसके नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने 2006 में देश भऱ के किसानों के लोन माफ किए थे.
 

Tags

Advertisement