Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सबसे ज्यादा एडवांस टैक्स जमा करने वाले सिलेब्रिटी बने सलमान, लिस्ट में ये सितारे भी शामिल

सबसे ज्यादा एडवांस टैक्स जमा करने वाले सिलेब्रिटी बने सलमान, लिस्ट में ये सितारे भी शामिल

एडवांस टैक्स भरने के मामले में दबंग खान फिर एक बार सबसे ज्यादा एडवांस टैक्स चुकाने वाले सिलेब्रिटी बन गए हैं. इनकम टैक्स विभाग की तरफ से 15 मार्च 2017 तक साल 2016-2017 के एडवांस टैक्स पेयर्स की सूची जारी की है. जिसमे बॉलीवुड स्टार्स के नाम भी शामिल है.

Advertisement
  • March 23, 2017 6:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

मुंबर्ई: एडवांस टैक्स भरने के मामले में दबंग खान फिर एक बार सबसे ज्यादा एडवांस टैक्स चुकाने वाले सिलेब्रिटी बन गए हैं. इनकम टैक्स विभाग की तरफ से 15 मार्च 2017 तक साल 2016-2017 के एडवांस टैक्स पेयर्स की सूची जारी की है. जिसमे बॉलीवुड स्टार्स के नाम भी शामिल है. 

आइए आपको बताते हैं कि किस सिलेब्रिटी ने कितना एडवांस टैक्स चुकाया है.
 
सलमान खान: बॉलीवुड किंग सलमान खान ने पिछले साल के मुकाबले इस साल 39 फीसदी ज्यादा एडवांस टैक्स भरा है. उन्होंने 44.5 करोड़ रूपए चुकाए है.
 
अक्षय कुमार: खिलाड़ी कुमार ने इस साल एडवांस टैक्स के तौर पर 29.5 करोड़ रूपये चुकाए हैं.
 
ऋतिक रौशन: ऋतिक ने इस साल 25.5 करोड़ रूपये का एडवांस टैक्स भरा है.
 
 
कपिल शर्मा: कॉमेडियन कपिल शर्मा हाईएस्ट टैक्स पेयर्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर है. उन्होंने इस साल 23.9 करोड़ रूपए का एडवांस टैक्स भरा है.
 
रणबीर कपूर : लगातार फ्लाप फिल्मों के बावजूद रणबीर ने इस साल 16.5 करोड़ का एडवांस टैक्स भरा है. जो पिछले साल के मुकाबले 27 फीसदी कम है.
 
 
आमिर खान: मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट आमिर खान ने 14.8 करोड़ रूपये का एडवांस टैक्स भरा है.
 
करन जौहर: फिल्म निर्माता और प्रोड्यूसर करण जोहर इस सूची में एकलौते नॉन एक्टर है. उन्होंने इस साल 11.7 करोड़ का टैक्स भरा है. 
 
दीपिका पादुकोण: अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने इस साल 10.25 करोड़ रूपये एडवांस टैक्स भरकर टॉप 10 टैक्स पेयर्स की लिस्ट में जगह बनाई है.
 
आलिया भट्ट: अली भट्ट इस लिस्ट में शामिल सबसे युवा सेलिब्रिटी है. उन्होंने इस साल 4.33 करोड़ का टैक्स भरा है.
 
करीना कपूर : पिछले साल माँ बनने वाली करीना कपूर खान ने इस साल 3.9 करोड़ रूपए टैक्स भर कर 10वा स्थान हासिल किया है. यह पिछले साल के मुकाबले 44 फीसदी कम है.
 
बता दे की एडवांस टैक्स सालाना कमाई का 33 फीसदी चुकाना होता है. इस मामले में आईये देखते है कौनसा सितारें कहा है?

Tags

Advertisement