Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ऑफिस में मुलायम, आजम की तस्वीर देख भड़के योगी के मंत्री, कहा- पता है सरकार किसकी है ?

ऑफिस में मुलायम, आजम की तस्वीर देख भड़के योगी के मंत्री, कहा- पता है सरकार किसकी है ?

सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही उनके मंत्री भी पूरे एक्शन में नजर आ रहे हैं. हालांकि आज योगी के एक मंत्री के सामने एक ऐसी तस्वीर आई जिले देखकर वो भड़क गए. यूपी के हज एवं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मोहसिन रजा ने गुरुवार को उस वक्त भड़क गए जब उन्होंने अपने दफ्तर में मुलायम सिंह यादव और आजम खान की तस्वीर देखी.

Advertisement
  • March 23, 2017 5:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही उनके मंत्री भी पूरे एक्शन में नजर आ रहे हैं. हालांकि आज योगी के एक मंत्री के सामने एक ऐसी तस्वीर आई जिले देखकर वो भड़क गए. यूपी के हज एवं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मोहसिन रजा ने गुरुवार को उस वक्त भड़क गए जब उन्होंने अपने दफ्तर में मुलायम सिंह यादव और आजम खान की तस्वीर देखी. दरअसल वह पदभार ग्रहण करने अपने दफ्तर पहुंचे थे, तभी उनकी नजर दीवार पर लगी मुलायम-आजम की तस्वीर पर पड़ी.
 
 
इस मामले को लेकर जब उनसे मंत्रालय के एक कर्मचारी ने अपने सफाई देते हुए कहा कि अभी तक तस्वीर हाटने के आदेश नहीं मिले हैं. इस पर वह और भड़क गए और कहा कि आदेश क्या आएगा, यह तो आपको ध्यान में रखना चाहिए न कि किसकी सरकार है. आप बताइए न सरकार किसकी है? ये तो आपको देखना है. मंत्री मोहसिन रजा ने इसके बाद दफ्तर का मुआयना किया. यहां फैली गंदगी अव्यवस्थित चीजों को देखकर अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए. 
 
 
14 साल बाद यूपी की सत्ता में वापस आई बीजेपी ने एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया था, लेकिन योगी सरकार ने एकमात्र मुस्लिम चेहरे को अपने कैबिनेट में शामिल किया है. मोहसिन रजा कुछ दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हुए थे और उनको बीजेपी का प्रवक्ता बनाया गया था. मोहसिन रजा एक क्रिकेट खिलाड़ी थे और रणजी तक मैच भी खेल चुके हैं. उन्होंने लखनऊ विश्नवविद्यालय से पढ़ाई की है.

Tags

Advertisement