Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पाकिस्तान दिवस पर अब्दुल बासित ने छेड़ा कश्मीर राग, कहा- आजादी के लिए बेकार नहीं जाएगा संघर्ष

पाकिस्तान दिवस पर अब्दुल बासित ने छेड़ा कश्मीर राग, कहा- आजादी के लिए बेकार नहीं जाएगा संघर्ष

पाकिस्तान दिवस पर दिल्ली में पाक के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने एक बार फिर कश्मीर राग छेड़ा है. उन्होंने कहा कि कश्मीर की आजादी के लिए संघर्ष बेकार नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि कश्मीर के मसले को 'कश्मीरियों की आकांक्षाओं' के मुताबिक सुलझाया जाना चाहिए.

Advertisement
  • March 23, 2017 3:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: पाकिस्तान दिवस पर दिल्ली में पाक के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने एक बार फिर कश्मीर राग छेड़ा है. उन्होंने कहा कि कश्मीर की आजादी के लिए संघर्ष बेकार नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि कश्मीर के मसले को ‘कश्मीरियों की आकांक्षाओं’ के मुताबिक सुलझाया जाना चाहिए. 
 
 
उन्होंने कहा कि कश्मीरियों के संघर्ष को दबाया तो जा सकता है, पर उसे खत्म नहीं किया जा सकता. बासित ने यह भी कहा कि पाकिस्तान कश्मीर विवाद सहित भारत के साथ सभी मुद्दों को बातचीत के जरिये सुलझाने के लिए उत्सुक है. लेकिन भारत लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन करके क्षेत्रीय शांति को खतरे में डाल रहा है.
 
 
पाकिस्तान डे के मौके पर पाकिस्तान उच्चायोग में झंडा फहराने का समारोह आयोजित किया गया. इस मौके पर उच्चायुक्त ने कहा कि भारत के साथ बातचीत की मांग पाकिस्तान की कमजोरी नहीं बल्कि उसकी ताकत है. बासित ने कहा कि द्विपक्षीय मुद्दों पर पाकिस्तान के रुख की जड़ें अंतरराष्ट्रीय कानूनों से जुड़ी हैं. 
 
 
इस दौरान बासित ने यह भी कहा कि शांति भारत और पाकिस्तान के आपसी हित में रही है और दोनों देशों के बीच स्थायी शांति केवल सार्थक बातचीत के जरिए ही हासिल की जा सकती है. बता दें कि अब्दुल बासित अक्सर समय-समय पर ऐसे बयान देते रहते हैं. इसे लाहौर संकल्प और पाकिस्तान के पहले संविधान के पारित होने के उपलक्ष्य में हर साल 23 मार्च को मनाया जाता है.

Tags

Advertisement