नवजोत सिंह सिद्धू के अरमानों पर फिर सकता है पानी, छोड़ना होगा कॉमेडी शो !

पंजाब विधानसभा 2017 में कांग्रेस की शानदार जीत के बाद नवजोत सिंह सिद्धू को कैबिनेट मंत्री का कार्यभार दिया गया जिसके बाद उनके कपिल शर्मा शो की शूटिंग को लेकर सवाल खड़े होने लगे थे.

Advertisement
नवजोत सिंह सिद्धू के अरमानों पर फिर सकता है पानी, छोड़ना होगा कॉमेडी शो !

Admin

  • March 23, 2017 2:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा 2017 में कांग्रेस की शानदार जीत के बाद नवजोत सिंह सिद्धू को कैबिनेट मंत्री का कार्यभार दिया गया जिसके बाद उनके कपिल शर्मा शो की शूटिंग को लेकर सवाल खड़े होने लगे थे. पंजाब के एडवोकेट जनरल ने कहा है कि नवजोत सिद्धू टीवी शो नहीं कर सकते. मंत्री रहते ऐसा करना असंवैधानिक है. सीएम अमरिंदर ने इस मामले में उनसे कानूनी राय मांगी थी.
 
 
क्या कहा पंजाब के ASG ने ?
पंजाब के एएसजी ने कहा है कि सिद्धू इस वक्त संस्कृति मंत्रालय संभाल रहे हैं. एक्टिंग और सांस्कृतिक मंत्रालय एक-दूसरे से जुड़े हैं और इसे हितों का टकराव माना जाता है. उन्हें शो छोड़ना होगा. संविधान में निजी व्यवसाय को लेकर किसी विधायक या मंत्री को अयोग्य घोषित किये जाने का कोई प्रावधान नहीं है लेकिन कुछ नैतिक जिम्मेदारी भी होती है, जिसके अनुसार एक लोक सेवक को किसी भी व्यावसायिक गतिविधि से खुद को अलग रखना चाहिए.
 
 
उन्होंने आगे कहा कि नि:संदेह रूप से वह (सिद्धू) एक विधायक भी हैं और एक मंत्री भी हैं. मंत्री की तरह विधायक का पद भी लाभ का पद है. लेकिन ऐसा कोई संवैधानिक प्रावधान नहीं है, जिसके अंतर्गत निजी व्यवसाय के लिए किसी विधायक-मंत्री को अयोग्य ठहराया जाए. कानूनी रूप से इसमें कोई बाधा नहीं है. मुझसे सीएम ने राय मांगी थी जो मैंने उन्हें दे दी है.
 
 
क्या कहा था सीएम ने ?
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का कहना है कि जैसे की सिद्धू कॉमेडी शो को छोड़ने को लेकर तैयार नहीं है तो वह इस मुद्दे पर वह कानूनी सलाह लेंगे। कैप्टन ने कहा की वह वकील से इस बात को लेकर सलाह करेंगे की एक मंत्री जो करना चाहे वह कर सकता है क्या ? ये सब अब कानून स्थिति पर निर्भर करता है.

Tags

Advertisement