Advertisement

UGC के इस निर्देश से बंद होगा डिग्रियों में फर्जीवाड़ा

यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) ने सभी यूनिवर्सिटीज को आधार कार्ड से जुड़े निर्देश दिए हैं. इन निर्देश के तहत छात्रों को दी जाने वाली डिग्री और सर्टिफिकेट में उनकी फोटो और आधार नंबर जोड़े जाने की बात कही गई है.

Advertisement
  • March 23, 2017 2:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) ने सभी यूनिवर्सिटीज को आधार कार्ड से जुड़े निर्देश दिए हैं. इन निर्देश के तहत छात्रों को दी जाने वाली डिग्री और सर्टिफिकेट में उनकी फोटो और आधार नंबर जोड़े जाने की बात कही गई है.
 
UGC के सेक्रेटरी जेएस संधू के मुताबिक इस फैसले से देश में उच्‍च शिक्षा के क्षेत्र में पारदर्शिता आएगी. सर्टिफिकेट में फोटो और आधार नंबर होने से छात्रों की पहचान करने में आसानी होगी और वेरिफिकेशन भी जल्‍दी हो सकेगा. नए निर्देश के मुताबिक छात्रों की फोटो और आधार का यूनीक आईडी, सर्टिफिकेट और डिग्री में होना चाहिए.
 
यूनिवर्सिटी की डिग्री में आधार नंबर और फोटो आ जाने से फर्जीवाड़े पर काफी हद तक लगान लगाई जा सकेगी. बता दें कि हाल ही में UGC ने देश में मौजूद फर्जी यूनिवर्सिटीज की एक लिस्‍ट जारी की थी. जिसमें ये पाया गया की सबसे ज्यादा फर्जी यूनिवर्सिटीज उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली में हैं.

Tags

Advertisement