लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अचानक ही लखनऊ के हजरतगंज थाने का निरीक्षण करने पहुंच गए. थाने पहुंचकर उन्होंने कामकाज का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उनके साथ डीजीपी जावीद अहमद भी मौजूद थे. योगी के आने की सूचना थाने में किसी को भी नहीं थी. योगी ने सबसे पहले महिला थाने का निरीक्षण किया, उसके बाद साइबर सेल गए.
सीएम आदित्यनाथ ने थाने का निरीक्षण करने के बाद कहा कि वह चाहते हैं कि यूपी में कानून का राज हो और पुलिस का मनोबल ऊंचा रहे, इसीलिए थाने का औचक निरीक्षण किया गया. उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसे निरीक्षण होंगे. इसके साथ योगी ने आज फिर कई बड़े फैसले किए. उन्होंने कल तक सभी स्कूलों से पान के धब्बे हटाने और स्कूलों के पास से पान की दुकानें हटाने के निर्देश दिए.
योगी ने अपने आदेश में शिक्षकों को मर्यादित कपड़ों में आने को कहा है और मोबाइल के बेजा इस्तेमाल पर लगाम सुनिश्चित की जाए. इसके अलावा, परिसर के बाहर शरारती तत्वों से निपटने के लिए पुलिस को गश्त बढ़ाने और जरूरी कदम उठाने के लिए भी कहा गया है. स्कूल-परिसरों में गुटखा और पान के दाग न नजर आएं, इसके लिए जल्द से जल्द कदम उठाए जाने का आदेश दिया गया है.
साथ ही यूपी में परीक्षाओं में धड़ल्ले से हो रही नकल पर योगी सरकार ने सख्ती दिखाई है. डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि नकल बर्दाश्त नहीं होगी. डिप्टी सीएम ने कहा कि नकल को लेकर सरकार की जीरो टोलेरेंस की नीति है. नकल करने वाले और करवाने वालों की सुनवाई नहीं होगी, सिर्फ कार्रवाई होगी.