Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मिर्जापुर: सड़क न बनने से परेशान गांव वाले, खाली जगह पर दबंगों ने किया कब्जा

मिर्जापुर: सड़क न बनने से परेशान गांव वाले, खाली जगह पर दबंगों ने किया कब्जा

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. लेकिन यूपी के मिर्जापुर के विशनपुर गांव में लोगों की मदद के लिए कोई पुलिस अधिकारी आगे नहीं आ रहा है. दरअसल शहर से जुड़ने के लिए गांव वाले पक्की सड़क बनवाना चाहते हैं, इसके लिए वे अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं.

Advertisement
  • March 23, 2017 12:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. लेकिन यूपी के मिर्जापुर के विशनपुर गांव में लोगों की मदद के लिए कोई पुलिस अधिकारी आगे नहीं आ रहा है. दरअसल शहर से जुड़ने के लिए गांव वाले पक्की सड़क बनवाना चाहते हैं, इसके लिए वे अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं. एक तरफ उन्हें प्रशासन से कोई सहायता नहीं मिल रही, वहीं दूसरी तरफ उसी कच्चे रास्ते पर कब्जा करना शुरू कर दिया है.

 
गांव में घर तक जाने के लिए रोड नहीं है वहां पर केवल कच्चा रास्ता है. उसे पक्का रोड बनाने के लिए साल 2014 से एसडीएम और डीएम को पत्र के माध्यम से कई बार अवगत कराया गया था. उनसे गांव वालों ने अनुरोध किया था की वह कच्चे रास्ते की जगह एक पक्की सड़क का निर्माण कराया जाए. जिससे गांव वाले शहर से जुड़ जाएं और घर जाने में भी कोई समस्या न हो. 
 
 
सड़क न होने की वजह से गांव के लोगो को बहुत समस्याएं हैं, बारिश के दिनों में कच्चे रास्ता पर पानी भर जाता है. इससे स्कूली छात्र-छात्राओं को अधिक परेशानी होती है. साथ ही महिलाओं को प्रसव के दौरान इस उबड़-खाबड़ मार्ग से लाने ले जाने में और अधिक तकलीफ बढ़ जाती है. लेकिन किसी अधिकारी की मदद न अब उस रास्ते पर गाव के दबंग मकान बना रहे हैं. इस मुद्दे पर ग्राम सभा के लोगों ने यहां के एसडीएम, डीएम को सूचना दी थी लेकिन अधिकारी गांव वालों की बातों को टाल रहे हैं पर कोई पहल नहीं कर रहा है. 

Tags

Advertisement