Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Exclusive: जल्द ही सुप्रीम कोर्ट में सब हो जाएगा डिजिटल, फाइलों का बोझ भी होगा कम

Exclusive: जल्द ही सुप्रीम कोर्ट में सब हो जाएगा डिजिटल, फाइलों का बोझ भी होगा कम

अब जल्द ही सुप्रीम कोर्ट में बहुत से काम तकनीकी की मदद से काफी तेजी से करने शुरू कर दिए जाएंगे. चीफ जस्टिस जेएस खेहर ने बुधवार को कहा है कि कुछ ही दिनों में ऐसे सिस्टम बनाए जाएंगे जिसके तहत वकीलों को रिकॉर्ड की फाइल बनाने की जरूरत नहीं होगी.

Advertisement
  • March 23, 2017 9:24 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : अब जल्द ही सुप्रीम कोर्ट में बहुत से काम तकनीकी की मदद से काफी तेजी से करने शुरू कर दिए जाएंगे. चीफ जस्टिस जेएस खेहर ने बुधवार को कहा है कि कुछ ही दिनों में ऐसे सिस्टम बनाए जाएंगे जिसके तहत वकीलों को रिकॉर्ड की फाइल बनाने की जरूरत नहीं होगी.
 
अगले 6 से 7 महीनों के भीतर तकनीक के माध्यम से ऐसे सिस्टम बनाए जाएंगे जिससे वकीलों को निचली अदालत और हाई कोर्ट के रिकॉर्ड को फाइल करने की जरूरत नहीं होगी. 
 
सारे रिकॉर्ड तकनीक के माध्यम से सीधे सुप्रीम कोर्ट में आ जाएंगे. जैसे अगर कोई व्यक्ति हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देता है तो उस केस नंबर के हिसाब से सारे दस्तावेज कोर्ट की रजिस्ट्री संबंधित अदालत से मांग लिए जाएंगे.
 
तकनीक के इस्तेमाल से अगर कोई याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करेगा तो केवल याचिका को ही लिखित में देना होगा, सभी दस्तावेज दाखिल करने की जरूरत नहीं होगी. अभी के नियम के मुताबिक निचली अदालत, हाई कोर्ट के रिकॉर्ड के साथ केस से सम्बंधित सभी रिकॉर्ड दाखिल करने होते हैं. 

Tags

Advertisement