Advertisement

संभाल कर रखें आधार कार्ड, पड़ने वाली है बड़ी जरूरत

नई दिल्ली. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संसद में कहा है कि आने वाले वक्त में देश के हर नागरिक का पहचान पत्र सिर्फ आधार कार्ड की ही होगा. यह वोटर कार्ड, पैन और ऐसे तमाम दस्तावेजों की जगह ले लेगा.

Advertisement
  • March 23, 2017 8:33 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संसद में कहा है कि आने वाले वक्त में देश के हर नागरिक का पहचान पत्र सिर्फ आधार कार्ड की ही होगा. यह वोटर कार्ड, पैन और ऐसे तमाम दस्तावेजों की जगह ले लेगा.
जेटली ने यह बात एक सवाल के जवाब में कही है. उनसे एक सांसद ने पूछा था कि आधार के होते हुए फिर दूसरे पहचान पत्रों की क्या जरूरत है. जेटली ने कहा कि देश में 98 फीसदी लोगों के पास आधार कार्ड हो गया है.
उन्होंने कहा कि अब टैक्स जमा करने वालों के लिए भी आधार कार्ड जरूरी हो गया है. जिन लोगों के पास अभी आधार कार्ड नहीं है उनको यह भी बताना पड़ेगा कि उन्होंने आवेदन कर रखा है. लेकिन अब किसी को भी टैक्स चोरी नहीं करनी दी जाएगी.
जेटली ने कहा कि देश के सभी नागरिकों को टैक्स सिस्टम के अंदर लाना होगा. यही सोचकर सरकार ने टैक्स की दरों घटाई हैं. उन्होंने कहा कि टैक्स चोरी करने वाले अब किसी भी तरह से बच पाएंगे.
आपको बता दें कि सरकार बहुत तेजी से सबका आधार कार्ड बनवाने पर जोर दे रही है इसके साथ ही कई ऐसी वेबसाइटों को भी ब्लॉक कर दिया गया है जो आधार कार्ड बनवाने का दावा कर रही थीं. सरकार की ओर से उनको ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है.
इतना ही नहीं सरकार की ओर से मिलने वाली सब्सिडी भी आधार कार्ड के आधार पर दी जाएगी. इससे फायदा होगा कि सब्सिडी में होने वाली लीकेज को रोका जा सकेगा. 
 

Tags

Advertisement