Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • डॉक्टर तुरंत काम पर लौटें और सरकार को सुरक्षा इतंजाम के लिए दें वक्त- बॉम्बे हाईकोर्ट

डॉक्टर तुरंत काम पर लौटें और सरकार को सुरक्षा इतंजाम के लिए दें वक्त- बॉम्बे हाईकोर्ट

महाराष्ट्र के करीब 4500 रेजीडेंट डॉक्टर की सामूहिक छुट्टी पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है. कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए हड़ताल पर गए सभी डॉक्टरों को काम पर लौटने को कहा है.

Advertisement
  • March 23, 2017 7:25 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : महाराष्ट्र के करीब 4500 रेजीडेंट डॉक्टर की सामूहिक छुट्टी पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है. कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए हड़ताल पर गए सभी डॉक्टरों को काम पर लौटने को कहा है.
 
 
कोर्ट ने आदेश सुनाते हुए कहा है कि सभी डॉक्टर हड़ताल खत्म करके काम पर वापस लौटें और सरकार को सुरक्षा मुहैया करने के लिए छोड़ा वक्त दें. कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए महाराष्ट्र सरकार को अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा के इंतजाम करने को कहा है. जिससे डॉक्टर बिना किसी डर के हिफाजती माहौल में अपनी ड्यूटी कर सकें.
 
इसके अलावा कोर्ट आगे यह भी कहा है कि जो डॉक्टर काम पर लौटते हैं उनके खिलाफ किसी तरह की कोई भी कार्रवाई ना की जाए.  कोर्ट ने साथ यह भी कहा कि अब मरीज के साथ 2 रिश्तेदार ही अस्पताल में एंट्री ले सकेंगे.
 
इससे पहले बुधवार को हड़ताल के दूसरे दिन बॉम्बे हाई कोर्ट ने डॉक्टरों को काम पर वापस जाने का आदेश दिया था. हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि अगर आप काम नहीं करना चाहते हैं, तो इस्तीफा दे दीजिए. 
बता दें कि पिछले एक हफ्ते के दौरान धुले, नासिक और सायन सहित पांच अस्पतालों में डॉक्टर पर हमले हो चुके हैं. मरीज के रिश्तेदारों का आरोप है कि डॉक्टर ठीक से इलाज नहीं करते हैं. जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे रेजिडेंट डॉक्टरों का कहना है कि वो ऐसे माहौल में काम नहीं कर सकते हैं जहां पर उनकी अपनी ही जान खतरे में पड़ जाए. 
 

Tags

Advertisement