नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुलावे पर उत्तर प्रदेश के सभी बीजेपी सांसद ब्रेकफास्ट मीटिंग के लिए पीएम आवास पहुंच गए हैं. यूपी में मिली बंपर जीत से खुश होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के सभी बीजेपी सांसदों को नाश्ते पर बुलाया था. माना जा रहा है कि ये ब्रेकफास्ट मीटिंग कार्यक्रम यूपी विधानसभा चुनाव में कड़ी मेहनत कर शानदार सफलता दिलाने के लिए सम्मान के तौर पर आयोजित किया गया है.
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने अपने मिशन 300 प्लस के लिए कई केंद्रीय मंत्रियों और यूपी के सांसदों को पूरी तरह से झोंक दिया था. सांसदों को लक्ष्य दिया गया था कि वे अपने इलाके में बीजेपी कैंडिडेट की जीत सुनिश्चित करें. यूपी के सभी बीजेपी सांसदों ने अपने इलाकों में सभी कैंडिडेट को जिताने के लिए जी तोड़ मेहनत की और जिसके परिणामस्वरुप बीजेपी को प्रदेश में 325 सीटें मिली.
यूपी चुनाव में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सहित नौ मंत्रियों के संसदीय क्षेत्र की सभी सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है. इनमें मेनका गांधी, उमा भारती, महेंद्र नाथ पांडेय, महेश शर्मा, साध्वी निरंजन ज्योति, संजीव बलियान, संतोष गंगवार और अनुप्रिया पटेल शामिल हैं. सांसदों की इस मेहनत को देखते हुए पीएम ने उन्हें बुलाया है.
बता दें कि 403 सीटों वाले उत्तर प्रदेश में बीजेपी गठबंधन ने 325 सीटों पर जीत दर्ज की है. बीजेपी गठबंधन के 224 विधायकों ने 20,000 वोटों से ज्यादा जीत दर्ज की है. जबकि 2012 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी के 12 विधायक 20,000 वोटों से जीते थे.