नई दिल्ली: आपसी समहमति से राम मदिर मुद्दा सुलझाने की सुप्रीम कोर्ट की सलाह के बाद अब देश भर में राम मदिर मुद्दे को लेकर सियासी गर्माहट महसूस की जा रही है. लेकिन सुब्रमण्यम स्वामी के ताजा बयान ने इस मुद्दे पर बहस को और तेज कर दिया है. स्वामी ने कहा है कि अगर आपसी सहमति से ये विवाद नहीं सुलझा तो 2018 में कानून बनाकर राम मंदिर बनाया जाएगा.
इस पर मुस्लिम नेताओं समेत सियासी दलों ने अपनी तीखी प्रतिक्रियाये दी हैं लेकिन इस सब के बीच राम की जन्म भूमि अयोध्या और वहां के लोग क्या कहते है ये जानना भी अहम है. हम सीधे अयोध्या गए वहां मौजूद लोगों से राम मंदिर के मामले पर राय मांगी.
(वीडियो में देखें पूरा शो)