नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो चुकी है. दिल्ली की जनता का दिल जीतने के लिए तमाम पार्टियों ने अभी से अपने-अपने एजेंडे पर काम करना शुरू कर दिया है. एमसीडी चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, ठीक उसी तरह टिकट के लिए मारामारी भी तेज हो गई है. बीजेपी हो या आम आदमी पार्टी या फिर कांग्रेस, एक सीट के सैकड़ों दावेदार हैं.
आंकड़ों के मुताबिक 33 हजार से ज्यादा लोगों ने बीजेपी का टिकट पाने के लिए आवेदन किया है. यानि औसतन हर सीट पर 121 दावेदार. जबकि आम आदमी पार्टी के लिए 14 हजार लोगों ने आवेदन किया है. कुछ यही हाल कांग्रेस का भी है.
एमसीडी चुनाव 22 अप्रैल को होने हैं लेकिन जीत का दावा सभी पार्टियां अभी से करने लगी हैं. दिल्ली का दंगल में ग्राउंड रिपोर्ट से पहले देखिए, कैसे एमसीडी की एक सीट के लिए कई-कई दावेदार सामने आ गए हैं.
(वीडियो में देखें पूरा शो)