मुंबई: बजट के दिन हंगामा करने वाले विपक्ष के 19 विधायकों को महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर ने 31 दिसंबर तक निलंबित कर दिया है. इनमें कांग्रेस और NCP के विधायक हैं. निलंबन के विरोध में विपक्ष ने काली पट्टी बांधकर विधानसभा के बाहर धरना दिया था. फडणवीस सरकार में शामिल शिवसेना ने भी विधायकों के निलंबन का विरोध किया.
विरोधी पार्टी के विधायक विधानसभा में किसानों की कर्जमाफी को लेकर हंगामा कर रहे थे. जब महाराष्ट्र का बजट पेश किया जा रहा था उस वक्त विरोधी पार्टी के विधायकों ने किसानों की कर्जमाफी को लेकर हंगामा किया था.
इन विधायकों को किया गया निलंबित-
अमर काले – कांग्रेस, आर्वी मतदारसंघ, वर्धा
भास्कर जाधव – राष्ट्रवादी- गुहागर मतदारसंघ
विजय वडेट्टीवार- कांग्रेस
जितेंद्र आव्हाड – राष्ट्रवादी, ठाणे
हर्षवर्धन सकपाल – कांग्रेस बुलडाणा
मधुसूदन केंद्रे – राष्ट्रवादी कांग्रेस, गंगाखेड
अब्दुल सत्तार – कांग्रेस, सिल्लोड, औरंगाबाद
संग्राम जगताप – राष्ट्रवादी, अहमदनगर
अवधूत तटकरे – राष्ट्रवादी
डी.पी. सावंत – कांग्रेस, नांदेड उत्तर
संग्राम थोपटे – कांग्रेस, भोर, पुणे
अमित झनक – कांग्रेस, रिसोड
कुणाल पाटील – कांग्रेस, धुळे ग्रामीण
दीपक चव्हाण – राष्ट्रवादी, फलटण – सातारा
राहुल बोंद्रे – कांग्रेस चिखली, बुलडाणा
नरहरी जिरवाळ – राष्ट्रवादी कांग्रेस दिंडोरी, नासिक
वैभव पिचड- राष्ट्रवादी, अकोले – अहमदनगर
जयकुमार गोरे – कांग्रेस, माण – सातारा