अहमदाबाद: गुजरात एटीएस ने राजस्थान के मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर और अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम का गुर्गा ‘दाउद’ उर्फ दाउदलाला को अहमदाबाद के जुहापुरा से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की गिरफ्त में मौजूद दाउद लाला ने राजस्थान में आतंक मचा दिया था. दाउद पर चित्तौड़गढ़ व प्रतापगढ़ जिलों में फायरिंग की घटना को अंजाम देने के कई मामले दर्ज हैं और वो 15-20 अन्य मामलों में भी आरोपी है.
दरअसल अहमदाबाद क्राइम ब्रांच को राजस्थान पुलिस से सूचना मिली थी की दाउद अहमदाबाद में छुपा हुआ है. इसी सूचना के आधार पर गुजरात एटीएस ने अहमदाबाद के जुहापुरा से गिरफ्तार किया गया. हत्या के जुर्म में दाउदलाला पहले ही सात साल की जेल जा चुका है. चितौडगढ पुलिस ने उस पर पांच हजार रूपए का इनाम भी रखा था.
दाउद 1990 के दशक में यहां पुलिस मुठभेड में मारे गए कुख्यात अंडरवल्र्ड सरगना और अवैध शराब कारोबारी अब्दुल लतीफ गिरोह के मुख्य अपराधी शरीफ खान, जो बताया जाता है कि पाकिस्तान फरार हो गया, का ममेरा भाई है. एटीएस के आईजी जे के भट्ट ने बताया कि 37 साल का दाउद लाला राजस्थान के चितौडगढ़ के निबाडा का रहने वाला है और उस पर हत्या, हत्या के प्रयास और अन्य कई आपराधिक मामलों में वांछित है.
उसकी धरपकड में शामिल एटीएस के पुलिस इंस्पेक्टर निखिल ब्रह्मभट्ट ने बताया कि दाउद और उसके तीन भाइयों ने गत 11 मार्च को निबाड़ा में फारूख और फरीद नाम के दो भाइयों पर गोली चलाई थी जिसमें फारूख की मौत हो गई, जबकि फरीद गंभीर रूप से घायल है. ब्रह्मभट्ट ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उसे यहां जुहापुरा इलाके से पकड लिया गया. वह मंगलवार को ही यहां आया था. अब उसे राजस्थान पुलिस को सौंप दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि उसके पास से किसी हथियार अथवा अन्य वस्तु की बरामदगी नहीं की गई है.