Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • योगी सरकार के 3 दिन में 7 बड़े काम, महिलाओं के लिए शुरू की ‘एंटी रोमियो स्क्वॉयड’

योगी सरकार के 3 दिन में 7 बड़े काम, महिलाओं के लिए शुरू की ‘एंटी रोमियो स्क्वॉयड’

कुर्सी संभालने के बाद से ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ एक्शन में नज़र आ रहे हैं. योगी आज अपने लाव-लश्कर के साथ लखनऊ में सचिवालय एनेक्सी पहुंचे. खबर है कि सचिवालय एनेक्सी में पान की पीक देखकर योगी नाराज़ हो गए. उन्होंने तुरंत अफसरों को निर्देश दिया कि सरकारी दफ्तरों में पान, पान-मसाला और गुटखा नहीं चलेगा.

Advertisement
  • March 22, 2017 1:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: कुर्सी संभालने के बाद से ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ एक्शन में नज़र आ रहे हैं. योगी आज अपने लाव-लश्कर के साथ लखनऊ में सचिवालय एनेक्सी पहुंचे. खबर है कि सचिवालय एनेक्सी में पान की पीक देखकर योगी नाराज़ हो गए. उन्होंने तुरंत अफसरों को निर्देश दिया कि सरकारी दफ्तरों में पान, पान-मसाला और गुटखा नहीं चलेगा. योगी ने तीन दिन में सात बड़े फैसले लिए हैं. जिससे आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.
 
 
3 दिन में योगी के 7 बड़े कदम
योगी सरकार ने इन तीन दिनों में पहला अवैध बूचड़खानों को बंद करने का आदेश दिया. दूसरा पुलिस की एंटी रोमियो मुहिम शुरू हो चुकी है. इसके अलावा सीएम योगी ने तीसरा काम प्रशासन को कानून व्यवस्था दुरुस्त करने का सख्त निर्देश दिया है. चौथा मंत्रियों और अफसरों को अपनी संपत्ति का ब्योरा देने को कहा गया है. पांचवा सीएम योगी ने अधिकारियों को सफाई और स्वच्छता की शपथ दिलाई है. छठवां राम म्यूज़ियम के लिए 25 एकड़ जमीन देने का ऐलान किया गया है और सातवां नवरात्रों के दौरान धार्मिक स्थानों की सुरक्षा का निर्देश दिया गया है.
 
 
एंटी रोमियो स्क्वॉयड मुहिम शूरू
राजधानी लखनऊ सहित कई शहरों में पुलिस ने एंटी रोमियो मुहिम शूरू कर दी है. लड़कियों के स्कूल कॉलेजों के आगे खड़े मनचलों को सबक सिखाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस दौरान कई मनचलों को पकड़ा भी गया. यूपी की सत्ता में आते ही बीजेपी सरकार ने अपने घोषणा पत्र के मुताबिक मनचलों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है. 
 
 
क्या है एंटी रोमियो स्क्वॉयड ? 
वादे के मुताबिक पुलिस ने एंटी रोमियो स्क्वॉयड का गठन शुरू कर दिया है. जो सार्वजनिक जगहों पर महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा में जुट गई है. इसके साथ ही पुलिस संदिग्ध लोगों के साथ सख्ती से पेश आ रही है. लखनऊ के आईजी के निर्देश पर जोन के तहत आने वाले सभी जिलों में एंटी रोमियो स्क्वॉयड का गठन हो गया है. पुलिस की इस स्पेशल टीम में जिले के हर थाने में एक सब इंस्पेक्टर और 4 कॉन्स्टेबल होंगे. 4 कॉन्स्टेबल में 2 महिला और 2 पुरुष होंगे. जो असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखेंगे.

Tags

Advertisement