Advertisement

EXCLUSIVE: क्या रूस के उफा में मिलेंगे भारत-पाक के दिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अपने मध्य एशिया दौरे के दूसरे पड़ाव के तहत कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना पहुंच गए हैं. कजाकिस्तान के प्रधानमंत्री करीम मसीमोव ने यहां उनकी अगवानी की. इंडिया न्यूज़ के एडिटर इन चीफ दीपक चौरसिया भी रूस के ऊफा शहर पहुंच गए हैं. मोदी यहां ब्रिक्स और एससीओ सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुंचने वाले हैं.

Advertisement
  • July 7, 2015 12:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

ऊफा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अपने मध्य एशिया दौरे के दूसरे पड़ाव के तहत कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना पहुंच गए हैं. कजाकिस्तान के प्रधानमंत्री करीम मसीमोव ने यहां उनकी अगवानी की. इंडिया न्यूज़ के एडिटर इन चीफ दीपक चौरसिया भी रूस के उफ़ा शहर पहुंच गए हैं. मोदी यहां ब्रिक्स और एससीओ सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुंचने वाले हैं.

रूस में हो सकती है मोदी-शरीफ मुलाकात
सूत्रों के मुताबिक नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीत 9 या 10 जुलाई को रूस के उफा में बातचीत हो सकती है. पीएम मोदी रूस और 5 मध्य एशियाई देशों उज्बेकिस्तान, कजाखस्तान, तुर्कमेनिस्तान, किर्गिस्तान और ताजिकिस्तान की यात्रा पर गए हैं. मध्य एशिया के देशों का दौरा करने के बाद वह रूस का रुख करेंगे. जहां वह ब्रिक्स और शंघाई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. मोदी के इस रूस दौरे पर दीपक चौरसिया की स्पेशल रिपोर्ट देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें..

 

Tags

Advertisement