नई दिल्ली : शक की वजह से रिश्तों के बर्बाद होने की घटनाएं तो पहले भी कई सुनी होगी आपने, लेकिन शक की वजह से कोई निर्दोष व्यक्ति अगर मौत के करीब पहुंच जाए तो इससे ज्यादा दुखी और हैरान करने वाली बात शायद ही कोई होगी.
राजधानी दिल्ली से कुछ ऐसा ही वाकया सामने आया है, जहां एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका मुस्कान के ऊपर केवल शक होने की वजह से तेजाब फेंक दिया.
दिल्ली के संगम विहार इलाके में शक के चलते एक सिरफिरे आशिक ने पहले तो अपनी प्रेमिका के ऊपर तेजाब फेंका फिर बाद में खुद ने ही थाना पहुंचकर पुलिस को इस घटना की जानकारी दी.
पुलिस ने जानकारी मिलते ही इस घटना पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. घायल युवती को इलाज के लिए तुरंत एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.
पीड़ित लड़की अपने परिवार के साथ संगम विहार में रहती है. वहीं तेजाब फेंकने वाला लड़का भी रहता है. पुलिस के मुताबिक लड़की सुबह करीब सवा दस बजे घर के बाहर खड़ी थी कि तभी लड़का आया और उसके ऊपर तेजाब फेंक दिया. उसके बाद वह खुद थाने गया और घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस को युवक ने बताया कि उसे शक था कि मुस्कान किसी अन्य युवक से बात करती है. बता दें कि लड़का और लड़की दोनों ही नाबालिग हैं.