मांड्या : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर एक मुस्लिम छात्रा को लोन मिला है. मामला कर्नाटक का है. खबर के अनुसार कर्नाटक के मांड्या की मुस्लिम छात्रा सारा को एमबीए की पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन चाहिए था. लेकिन बैंक उसे लोन नहीं दे रहे थे तो उसने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर मदद मांगी. छात्रा का लैटर मिलने पर पीएमओ के बैंक को लोन का आदेश दिया. जिसके बाद छात्रा को बैंक ने 1.5 लाख रुपए का लोन दे दिया.
अंग्रेजी अखबार
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार मांड्या में रहने वाले सारा उच्च शिक्षा लेना चाहती है. लेकिन इसके लिए उसके पिता के पास पैसे नहीं थे. जिसके बाद छात्रा सारा ने बैंक में एजुकेशन लोन के लिए आवेदन किया. लेकिन बैंक ने लोन देने से साफ तौर पर इंकार कर दिया. बैंक ने सारा के सामने एक शर्त रख दी कि पहले वो अपना पुराना लोन चुकाए, उसके बाद नया लोन मिलेगा. जिसके बाद बैंक से थक-हारकर छात्रा सारा ने पीएमओ को पत्र लिखकर लोन दिलाने में मदद करने की अपील की. पत्र में सारा ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना का जिक्र किया.
बताया जा रहा है कि छात्रा का पत्र मिलने पर पीएमओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कर्नाटक के मुख्य सचिव को छात्रा को लोन दिलाने का आदेश जारी कर दिया. पीएमओ के आदेश के बाद सारा को विजया बैंक से एजुकेशन लोन मिल गया. बता दें कि सारा को बी. कॉम. में 83 प्रतिशत नंबर मिले हैं. इस मदद के लिए छात्रा सारा और उसके पिता ने पीएम मोदी को शुक्रिया कहा है.