आरएसएस की टॉप टीम में थोड़े से बदलाव, जानिए किसको मिला क्या पद

नई दिल्ली : मंगलवार 21 मार्च को कोयम्बटूर मे चल रही आरएसएस के सर्वोच्च अधिकारियों की तीन दिवसीय बैठक प्रतिनिधि सभा कल खत्म हो गई. ममता सरकार पर जेहादियों को संरक्षण देने, उनके खिलाफ कार्यवाही ना करने के बड़े प्रस्ताव के साथ प्रतिनिधि सभा की बैठक के दौरान आरएसएस की टॉप टीम में कुछ बदलाव किए गए हैं, कुछ चेहरों को इधर से उधर किया गया है, कुछ एक का ओहदा बढ़ाया गया है और कुछ को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं.
इस प्रतिनिधि सभा में भारत के सभी प्रांतों से आरएसएस के करीब 1400 वरिष्ठतम अधिकारियों और प्रचारकों ने भाग लिया, जिसमें आरएसएस के सहयोगी संगठनों के प्रमुख अधिकारी भी थे. कुछ प्रचारक देश से बाहर भी काम कर रहे थे, उनको भी इस बैठक में बुलाया गया था. ऐसे में आरएसएस ने कुछ अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया है, जिसमें सबसे प्रमुख है संघ के राष्ट्रीय सह प्रचार प्रमुख के पद पर नया चेहरा लाना.
अब तक ये जिम्मेदारी जे नंद कुमार संभाल रहे थे, उनकी जगह नरेन्द्र ठाकुर को लाया गया. नरेन्द्र ठाकुर अब तक उत्तर क्षेत्र के प्रचार प्रमुख का दायित्व संभाल रहे थे. जिसमें उत्तर भारत के दिल्ली, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा जैसे कई राज्य आते थे, अब उनकी जिम्मेदारी बढ़ाकर उन्हें अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख बना दिया गया है.
उनकी रिपोर्टिंग अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य को होगी. जबकि जे नंद कुमार को नई जिम्मेदारी दे दी गई है, ‘प्राजना प्रवाह’ की, जो आरएसएस से जुड़े सभी तरह के थिंक टैंक्स के बीच समन्वय का काम करता है, प्राजना प्रवाह के संयोजक का काम अब जे नंद कुमार देखेंगे.
इसी तरह अखिल भारतीय सेवा प्रमुख के पद पर भी नई तैनाती की गई है, पराग अभ्यंकर अब आरएसएस के नए सेवा प्रमुख होंगे, सह-सेवा प्रमुख पद पर नया चेहरा राजकुमार मथाले का लाया गया है. जबकि सुहास राव जो अब तक सेवा प्रमुख के पद पर थे, उनको अखिल भारतीय कार्य़कारिणी का सदस्य बना दिया गया है. सह सेवा प्रमुख के पद पर रहे अजीत महापात्रा को भी नई जिम्मेदारी दी गई है, वो अब गऊ सेवा विभाग के सह संयोजक रहेंगे.
दो और नई बडी जिम्मेदारियां इस प्रतिनिधि सभा में की गईं, आंध्र प्रदेश के प्रांत कार्य़वाह के तौर पर वेनुगोपाल नायडू के नाम का ऐलान किया गया तो कर्नाटक के मुत्युंजय को मणिपुर का सह प्रांत प्रचारक बनाया गया है. हाल ही में मणिपुर में बीजेपी ने अपनी पहली बार सरकार बनाई है. इस तरह अब दिल्ली में राष्ट्रीय मीडिया की जिम्मेदारी नरेन्द्र ठाकुर के कंधों पर आ गई हैं, वैसे भी वो दिल्ली में तो पहले से ही सक्रिय हैं. इधर जे नंदकुमार विचारों की जंग में संघ की पतवार संभालेंगे.
admin

Recent Posts

गंदे इशारे किए-रास्ते में रोककर छेड़ा, टीचर की अश्लील हरकतों से तंग आकर छात्रा ने की आत्महत्या

राजस्थान के जोधपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शिक्षक…

10 minutes ago

घर में करें मौज, मकर संक्रांति पर रहेगी लगातार 5 दिनों की छुट्टियां, देखें अपने-अपने राज्यों की हॉलिडे लिस्ट

दक्षिण भारत में पोंगल, तिरुवल्लुवर दिवस और उझावर तिरुनल मनाया जाएगा. इसलिए राज्यों ने छुट्टियां…

19 minutes ago

भूल जाओ खालिस्तान हिंदू बनेगा कनाडा का प्रधानमंत्री, कौन हैं भारतवंशी चंद्र आर्य जिसने ठोकी पीएम पद पर दावेदारी?

लिबरल पार्टी के नेता चंद्र आर्य ओटावा से सासंद हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो…

26 minutes ago

शैतानी हवाएं! अमेरिका के जंगलों में कैसे लगी आग, जानें क्या है ‘सेंट एना’?

पिछले मंगलवार रात लगी आग में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई…

39 minutes ago