Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मुसलमानों और तीन तलाक के मुद्दे पर योगी आदित्यनाथ के पिता ने कही बड़ी बात

मुसलमानों और तीन तलाक के मुद्दे पर योगी आदित्यनाथ के पिता ने कही बड़ी बात

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट ने उन्हें सलाह दी है कि मुस्लिम समाज ने भी उन्हें वोट दिया है. इसलिए अब उनको मुस्लिम महिलाओं का ख्याल रखना चाहिए और उनको सभी धर्म के लोगों का दिल जीतना चाहिए. उन्होंने कहा कि योगी को सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए और सभी को साथ लेकर चलना चाहिए.

Advertisement
  • March 22, 2017 6:29 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
देहरादून : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट ने उन्हें सलाह दी है कि मुस्लिम समाज ने भी उन्हें वोट दिया है. इसलिए अब उनको मुस्लिम महिलाओं का ख्याल रखना चाहिए और उनको सभी धर्म के लोगों का दिल जीतना चाहिए. उन्होंने कहा कि योगी को सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए और सभी को साथ लेकर चलना चाहिए.
 
 
एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्‍यू में आनंद सिंह ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं ने भी बीजेपी को वोट दिया है. अब उनकी उम्‍मीदें नई सरकार पर टिकी हुई हैं, जिन्‍हें आदित्‍यनाथ को पूरा करना चाहिए. योगी को तीन तलाक के मुद्दे पर मुस्लिम महिलाओं का साथ देना चाहिए. आदित्‍यनाथ को यह अपने दिमाग में रखना चाहिए कि प्रदेश के लोग विकास चाहते हैं. विकास के पथ पर प्रदेश को आगे ले जाने का जिम्‍मा ही जनता ने आदित्‍यनाथ को सौंपा है.
 
84 वर्षीय बिष्ट ने कहा कि यूपी के नए सीएम को अपने स्टाफ से ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, जो लोगों को आहत करती हो. योगी इस दिशा में गंभीरता के साथ कोशिश कर रहे हैं और यह साफ नजर भी आ रहा है. योगी को अपनी हिंदुत्व प्रचारक की छवि बदलने की जरूरत है. उनको समाज के सभी वर्गों के हित में काम करना चाहिए.
 
बता दें कि योगी आदित्‍यनाथ का असली नाम अजय सिंह बिष्‍ट है और उनका जन्‍म 5 जून 1972 में हुआ था. उनकी शुरुआती शिक्षा पौड़ी में ही हुई. बीएससी उन्‍होंने कोटद्वार कॉलेज से की. आनंद बिष्‍ट ने बताया कि जब 1993 में आदित्‍यनाथ एमएससी कर रहे थे, तभी वह घर छोड़कर गोरखपुर चले गए थे. हमें यह समझने में एक साल लगा कि हमारे बेटे ने संन्‍यास लेने का फैसला कर लिया है.

Tags

Advertisement