Advertisement

राज्यसभा में आज गूंज सकता है EVM में छेड़छाड़ का मुद्दा

संसद में चल रहे बजट सत्र के दूसरे चरण के बीच आज राज्यसभा में ईवीएम से छेड़छाड़ का मुद्दा उठ सकता है. इसके साथ ही राज्यसभा में आज चुनाव सुधार के मसले पर भी चर्चा होगी.

Advertisement
  • March 22, 2017 3:41 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: संसद में चल रहे बजट सत्र के दूसरे चरण के बीच आज राज्यसभा में ईवीएम से छेड़छाड़ का मुद्दा उठ सकता है. इसके साथ ही राज्यसभा में आज चुनाव सुधार के मसले पर भी चर्चा होगी.
 
 
खबर के अनुसार राज्यसभा में आज चुनाव सुधार के मसले पर चर्चा की जाएगी. जिसमें चुनाव की फंडिग सहित सुधार के तमाम मुद्दों पर सदस्य अपनी राय रखेंगे और फिर सरकार की तरफ से जवाब दिया जाएगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने पर जोर देगी जिसकी बात पीएम मोदी लगातार करते रहे हैं.
 
 
इससे पहले मंगलवार को मायावती ने राज्यसभा की बैठक शुरू होने पर ईवीएम में गडबड़ी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने कामकाज निलंबित कर इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए एक नोटिस दिया. जिस पर आज चर्चा होगी. बता दें कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती आरोप लगाती रहीं हैं कि विधानसभा चुनाव के दौरान ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की गई.
 
वहीं राज्यसभा में आज रेल बजट पर भी चर्चा होगी. इसके अलावा लोकसभा में आज वित्त विधेयक को मंजूरी मिलेगी. विधेयक में टैक्स से जुड़े कुछ बदलावों को भी शामिल किया गया है, पारित होने से पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली विधेयक पर हो रही चर्चा का जवाब देंगे.

Tags

Advertisement