नई दिल्ली: कांग्रेस की दिल्ली इकाई के प्रमुख अजय माकन से इंडिया न्यूज के मैनेजिंग एडिटर राणा यशवंत ने खास बातचीत की. इसमें उन्होंने विधानसभा चुनाव से लेकर दिल्ली में होने वाले एमसीडी चुनाव को लेकर कई मुद्दों पर अपनी राय रखी.
अजय माकन का कहना है कि हर राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सीटें संसद के मुकाबले कम हुई हैं. संसद के मुकाबले हर राज्य में सीटों पर परसेंटेज में गिरावट देखी गई है. गोवा में बीजेपी की सरकार बनने को लेकर माकन ने कहा कि गोवा में बीजेपी ने कांग्रेस से बेईमानी पूर्वक सरकार छिन ली. बीजेपी ने गोवा में विधायकों की खरीद-फरोख्त की.
भ्रष्टाचार
अगले महीने दिल्ली में एमसीडी चुनाव होने वाले हैं. इन चुनाव को लेकर माकन का कहना है कि एमसीडी में भ्रष्टाचार है. उन्होंने कहा कि एमसीडी के कर्मचारियों को वेतन तक नहीं मिलता है. एमसीडी चुनाव में कांग्रेस का लक्ष्य बताते हुए माकन ने कहा कि इन चुनाव में कांग्रेस का 200 से ज्यादा सीटें लाने का टारगेट है.
वीडियो में देखें पूरा शो…