Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लोकसभा में योगी आदित्यनाथ के आखिरी भाषण की पांच बड़ी बातें

लोकसभा में योगी आदित्यनाथ के आखिरी भाषण की पांच बड़ी बातें

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद लोकसभा में आखिरी बार बतौर सांसद अपना आखिरी भाषण देते हुए योगी आदित्यनाथ काफी मजाकिए अंदाज में नजर आए. उन्होंने उस दौर का भी जिक्र किया जब वो पहली बार सांसद बनकर लोकसभा में आए थे.

Advertisement
  • March 21, 2017 4:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद लोकसभा में आखिरी बार बतौर सांसद अपना आखिरी भाषण देते हुए योगी आदित्यनाथ काफी मजाकिए अंदाज में नजर आए. उन्होंने उस दौर का भी जिक्र किया जब वो पहली बार सांसद बनकर लोकसभा में आए थे.
 
उन्होंने कहा कि जब पहली बार वो सांसद बनकर लोकसभा में आए थे तब वो बहुत पतले थे. योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को लेकर भी काफी तंज किए जिससे संसद ठहाकों से गूंज उठा.
 
योगी आदित्यानाथ के भाषण की पांच बड़ी बातें-
 
योगी आदिेत्यनाथ ने  कहा- 1998 में जब पहली बार मैं इस सदन में चुन कर आया था, उस समय मैं मात्र 26 साल का था और काफी पतला था.
 
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर देखते हुए उन्होंने कहा, लोग मेरी उम्र के बारे में कह सकते हैं. मैं आदरणीय राहुल जी से एक साल छोटा हूं और अखिलेश यादव से एक साल बड़ा हूं. दोनों की जोड़ी बीच मैं आ गया, मुझे लगता है कि यह आपकी विफलता का एक बड़ा कारण हो सकता है. 
 
पूर्वांचल के विकास के लिए हमारी सुनी नहीं जाती थी, केंद्र सरकार जो पैसे भेजती थी उसका उपयोग नहीं किया जाता था.
 
गोरखपुर की छवि पहले खराब थी लेकिन 15 सालों में मैने गोरखपुर की छवि बदल दी.
 
बिना किसी भेदभाव के हमारी सरकार ने देश के हर के लिए काम किया है. पीएम मोदी के सबका साथ सबका विकास के फॉर्मूले पर ही हम यूपी का विकास करेंगे.
 

Tags

Advertisement